HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Cyclone Tauktae: रेलवे ने यूपी, उत्तराखंड से जाने वाली इन ट्रेनों को किया रद्द

Cyclone Tauktae: रेलवे ने यूपी, उत्तराखंड से जाने वाली इन ट्रेनों को किया रद्द

कोरोना महामारी के चलते कई राज्यों में लगे लॉकडाउन के चलते ट्रेनों में यात्रियों की पर्याप्त संख्या नहीं मिल पा रही है। ऐसे में रेलवे को लगातार स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला भी लेना पड़ रहा है।लेकिन अब कुछ ट्रेनों को इस वजह से भी रद्द करने का फैसला किया गया है कि गुजरात के तटीय क्षेत्र में साइक्लोन टाउते की चेतावनी दी गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- Video-सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ी सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास, जानें पूरी अपडेट

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते कई राज्यों में लगे लॉकडाउन के चलते ट्रेनों में यात्रियों की पर्याप्त संख्या नहीं मिल पा रही है। ऐसे में रेलवे को लगातार स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला भी लेना पड़ रहा है।

लेकिन अब कुछ ट्रेनों को इस वजह से भी रद्द करने का फैसला किया गया है कि गुजरात के तटीय क्षेत्र में साइक्लोन टाउते की चेतावनी दी गई है। साइक्लोन आने की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से सुरक्षा के लिहाज से 3 ट्रेनों की सेवाओं को 16 और 17 मई के लिए रद्द करने का फैसला किया है। तीनों ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गुजरात के तटीय क्षेत्र में साइक्लोन की चेतावनी दी गई है। इस कारण से इन सभी ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द किया जा रहा है:-

1. गाडी सं. 04321, बरेली-भुज स्पेशल दिनांक 16.05.2021 एवं 17.05.2021 को रद्द रहेगी।

पढ़ें :- महाराष्ट्र के परभणी में संविधान के अपमान को लेकर बवाल, आगजनी के बाद पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

2. गाडी सं. 09566, देहरादून-ओखा स्पेशल दिनांक 16.05.2021 को रद्द रहेगी।

3. गाड़ी सं. 09270, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल दिनांक 16.05.2021 को रद्द रहेगी।

बताते चलें कि कोस्ट गार्ड ने जहाज एवं हेलीकॉप्टर के जरिए मछुआरों को अलर्ट किया है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान टाउते के 17 से 18 मई को गुजरात में तबाही मचाने की संभावना है. पश्चिमी तट की ओर से इसके आने की संभावना है। साथ ही चक्रवात के चलते सौराष्ट्र और कच्छ के समुद्र तट पर अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

मौसम विभाग की माने तो गुजरात के अलावा कई राज्यों में भी इसका असर होगा। इस पर चेतावनी जारी करते हुए बताया गया है कि 16 मई के आसपास पूर्व मध्य अरब सागर में इसकी रफ्तार तेज होने की संभावना है। सिर्फ गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा ही नहीं बल्कि, चक्रवाती तूफान, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप को भी प्रभावित कर सकते है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र की जनता को यह विश्वास नहीं है कि ये सरकार हमारे वोटों से आई, इसके कारण हम सभी ने विधानसभा में शपथ न लेने का निर्णय लिया: नाना पटोले
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...