HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Breakfast: हेल्दी लाइफ के लिए ब्रेकफास्ट में जरुर शामिल करें दलिया, दिनभर बनी रहेगी एनर्जी

Breakfast: हेल्दी लाइफ के लिए ब्रेकफास्ट में जरुर शामिल करें दलिया, दिनभर बनी रहेगी एनर्जी

दलिया सबसे हेल्दी और बेहतरीन ब्रेकफास्ट हैं। इसे खाने दिनभर एनर्जी महसूस होती है। दलिया विटामिन, प्रोटीन से भरपूर होता है। इसके अलावा दलिया में कैल्शियम, मैग्निशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम और कार्बोहाइट्रेड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Breakfast:  दलिया सबसे हेल्दी और बेहतरीन ब्रेकफास्ट हैं। इसे खाने दिनभर एनर्जी महसूस होती है। दलिया (Daliya) विटामिन, प्रोटीन से भरपूर होता है। इसके अलावा दलिया (Daliya) में कैल्शियम, मैग्निशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम और कार्बोहाइट्रेड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

पढ़ें :- Side effects of eating makhana: कहीं आप भी तो जरुरत से अधिक नहीं खा रहे मखाना

इसे खाने से आप तमाम बीमारियों से बचे रहते है और हेल्दी रहते हैं। दलिया खाने से वजन कम होता है। दलिया में प्रोटीन और आयरन अधिक मात्रा में पाया जाता है। इससे वेट बैलेंस रहता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए भी दलिया बेहद फायदेमंद है।

दलिया में मौजूद एंजाइम इंसुलिन को बनने में हेल्प करते हैं। इसके अलाव दलिया पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है। इससे पेट से संबंधित समस्याएं कब्ज, आदि नहीं होता है। इसके अलावा दलिया (Daliya) खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

इतना ही नहीं दिल के रोगो से बचाने में भी दलिया बेहद फायदेमंद हैं। एक कटोरी दलिया (Daliya) को रोजाना अपने नाश्ते में शामिल करने से दिल से संबंधित रोगों से रक्षा कवच का काम करता है।

नमकीन और मीठी बनती हैं दलिया

पढ़ें :- Dates Beneficial For Health: खजूर में छिपा है सेहत का खजाना, खाने से दूरी होती है थकावट, कमजोरी और बदनदर्द

दलिया (Daliya) को आप मीठी और नमकीन दोनो तरह से बना कर खा सकते हैं। दलिया की खिचड़ी बना सकती है या तहरी की तरह भी बना सकती है। इसके अलावा दलिया को दूध में भी बना सकती हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...