1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Google Chrome यूजर्स की सुरक्षा पर फिर मंडराया खतरा, जानें बचाव के लिए क्या करें?

Google Chrome यूजर्स की सुरक्षा पर फिर मंडराया खतरा, जानें बचाव के लिए क्या करें?

देश में जैसे-जैसे तकनीक का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ऑनलाइन खतरों की जानकारी सामने आ रही है। अधिकतर लोगों को ऑनलाइन खतरे से बचने की जानकारी नहीं है, ऐसे में वह इसके आसानी से शिकार हो जाते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में जैसे-जैसे तकनीक का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ऑनलाइन खतरों की जानकारी सामने आ रही है। अधिकतर लोगों को ऑनलाइन खतरे से बचने की जानकारी नहीं है, ऐसे में वह इसके आसानी से शिकार हो जाते हैं। इसी बीच इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (Indian Computer Emergency Response Team) ने लोकप्रिय वेब ब्राउजर गूगल क्रोम (Google Chrome) को लेकर एक बड़ी चेतावनी जारी की है। सरकार के सतर्क करने के पीछे सीधे सी बात है कि आम लोगों को खतरे से बचाया जाए। सीईआरटी-इन (Cert-In)  को क्रोम के कुछ वर्जन में कई खामियां मिली हैं, जो कि यूजर्स के लिए बड़ा खतरा हो सकती हैं।

पढ़ें :- OnePlus 15R की कीमत लॉन्च से पहले आयी सामने, देखें- आपके बजट में होगा या नहीं

गूगल क्रोम के कुछ वर्जन में पाई गई खामियां

सीईआरटी-इन (Cert-In) ने अपनी सलाह में कहा है कि गूगल क्रोम के कुछ वर्जन में खामियां पाई गई हैं। यह कमियां कुछ टारगेट सिस्टम को अपना निशाना बनाती हैं। साथ ही इसका सबसे अधिक असर डेस्कटॉप पर देखा गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल क्रोम (Google Chrome) में जो कमियां पाई गई है, उनके जरिए यूजर्स के डिवाइस पर रिमोट तरीके से अटैक किया जा सकता है। साथ ही यूजर्स के डेटा, बैकिंग डिटेल, पर्सनल जानकारी, और अहम पासवर्ड को चुरा सकते हैं। इसके अलावा चुराई गई जानकारी के आधार पर यूजर्स के साथ स्कैम भी कर सकते हैं।

सीईआरटी-इन ने दी यह जानकारी

सीईआरटी-इन (Cert-In)  ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यूजर्स के वेब पेज पर डेस्कटॉप सिस्टम के जरिए कई कमियों को यूजर्स के डिवाइस तक पहुंचाया जा सकता है। ये कमियां बड़े एपीआई, मीडिया सेशन, कीबोर्ड एक्सेस के जरिए अटैक किया जा सकता है। सरकारी एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गूगल क्रोम के 125.0.6422.141/.142 और मैक और गूगल क्रोम वर्जन के 125.0.6422.141 में पाया गया है। हाल ही इस कमी को तलाशा गया है। इन वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की सुरक्षा खतरे में है।

पढ़ें :- हत्या में ChatGPT की भूमिका, परिवार ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर किया मुकदमा, AI को लेकर छिड़ी वैश्विक बहस

यूजर्स को क्या करना है

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यूजर्स को इस परेशानी से बचने के लिए क्रोम के नए सुरक्षा पेच को जल्द से जल्द अपने डिवाइस में इंस्टाल करना है।

इसके लिए अपने ब्राउजर में जाकर दाई तरफ दी गई तीन डॉट पर क्लिक करना है।

फिर सेटिंग में जाना है और अबाउट क्रोम में जाकर चेक फर अपडेट को देखना है।

अगर अपडेट मिलें तो उस पर क्लिक करें और इंस्टाल पूरा होने के बाद डिवाइस को रिस्टार्ट करें।

पढ़ें :- भारत में लॉन्च से पहले Redmi Note 15 5G की बैटरी और कैमरा फीचर्स आए सामने, चेक करें डिटेल्स

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...