1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Darjeeling in Monsoon : मानसून में घूमिये दार्जिलिंग , बारिश लाती है दुनिया के सामने इस प्लेस की असली सुंदरता

Darjeeling in Monsoon : मानसून में घूमिये दार्जिलिंग , बारिश लाती है दुनिया के सामने इस प्लेस की असली सुंदरता

पश्चिम बंगाल राज्य का एक खूबसूरत पहाड़ी शहर दार्जिलिंग। हिमालय की तलहटी में बसा आकर्षित करने वाला यह शहर टूरिस्टों के लिए स्वर्ग का अनुभव देने वाला है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Darjeeling in Monsoon: पश्चिम बंगाल राज्य का एक खूबसूरत पहाड़ी शहर दार्जिलिंग। दार्जिलिंग डेस्‍ट‍िनेशन इतना खूबसूरत है कि इसे ‘पहाड़ों की रानी’ भी कहा जाता है। हिमालय की तलहटी में बसा आकर्षित करने वाला यह शहर टूरिस्टों के लिए स्वर्ग का अनुभव देने वाला है। मानसून के सीजन में दार्जिलिंग की खूबसूरती को चार चांद लग जाता है। चारो तरफ हरियाली और ओक, बर्च, मेपल, चेस्टनट के पेड़ सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित है। मानसून में दार्जिलिंग में हरे-भरे चाय की ढलानें हरी कालीन जैसी लगती है।बारिश दार्जिलिंग की असली सुंदरता को दुनिया के सामने लाता है। इसके अलावा, तापमान जून से अगस्त तक 13 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, जिससे दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए सही मौसम बन जाता है।यह भारत के प्रमुख हिल स्‍टेशनों में से एक है। यहां  चाय के हरे-भरे बागानों और पहाड़ों की सुंदरता शब्‍दों में बयां नहीं की जा सकती है। सुंदर वादियों के बीच घूमने आएं लोग यहां से खूबसूरत यादें ले कर जाते हैं।

पढ़ें :- IRCTC Tour Package : नॉर्थ ईस्ट की घाटियों का नजारा देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी लाया है आपके लिए शानदार पैकेज

दार्जिलिंग में घूमने वाली जगह

हिल कार्ट रोड ड्राइव
माल रोड
चाय बागानों की यात्रा
टॉय ट्रेन की सवारी – शौकीन यात्रियों के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन
शॉपिंग – मिस्टिक टाउन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...