HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Dark Knees And Elbows : घुटने और कोहनी का कालापन दूर से ही नज़र आता है, देखभाल करना जरूरी है

Dark Knees And Elbows : घुटने और कोहनी का कालापन दूर से ही नज़र आता है, देखभाल करना जरूरी है

कोहनी और घुटनों का कालापन एक समस्या है। वजह कोई भी हो सकती हैं। घुटने और कोहनी का कालापन दूर से ही नज़र आता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Dark Knees And Elbows : कोहनी और घुटनों का कालापन एक समस्या है। वजह कोई भी हो सकती हैं। घुटने और कोहनी का कालापन दूर से ही नज़र आता है। अगर आप घुटनों और कोहनी के कालेपन को दूर करना चाहते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे बेहद काम आ सकते हैं।

पढ़ें :- सिंपल साड़ी और सूट को दें इन लैंस से दें हैवी और स्टाइलिश लुक

कैसे करें साफ
1.कोहनी और घुटने और कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए आप हल्दी में दूध और शहद मिलाकर लगा सकते हैं।
2.तिल के तेल से घुटनों और कोहनी का कालापन दूर कर सकते हैं।  घुटनों और कोहनी पर भी अच्छी तरह  से मॉइस्चराइजर लगाएं। ताकि स्किन ड्राई न हो और हेल्दी रहे।
3.कोहनी और घुटने पर आलू का रस लगाने से कालेपन को दूर किया जा सकता है।
4.नहाते वक्त इन्हें अच्छी तरह से रगड़कर साफ करना चाहिए।
5.नारियल तेल से मसाज कर कोहनी और घुटने के कालेपन को दूर कर सकते हैं।
6.सोते समय लैक्टिक एसिड या सैलिसिलिक एसिड युक्त क्रीम लगाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...