1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानून के रक्षक अधिवक्ताओं पर आए दिन होने वाला जानलेवा हमला चिंताजनक : मुलायम सिंह यादव

कानून के रक्षक अधिवक्ताओं पर आए दिन होने वाला जानलेवा हमला चिंताजनक : मुलायम सिंह यादव

न्याय व्यवस्था का सबसे मजबूत स्तंभ अधिवक्ता है। आज देश के अनेक प्रांतों में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित एवं भयभीत हैं। जिसकी आजाद देश में यह कभी कल्पना भी नहीं की गई थी । उक्त बातें पूर्व महामंत्री जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात एडवोकेट मुलायम सिंह यादव  ने सोमवार को कही।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर देहात। न्याय व्यवस्था का सबसे मजबूत स्तंभ अधिवक्ता है। आज देश के अनेक प्रांतों में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित एवं भयभीत हैं। जिसकी आजाद देश में यह कभी कल्पना भी नहीं की गई थी । उक्त बातें पूर्व महामंत्री जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात एडवोकेट मुलायम सिंह यादव  ने सोमवार को कही।

पढ़ें :- यूपी में एक बजे तक 35.73 फीसदी मतदान, अमरोहा अव्वल तो मथुरा रहा फिसड्डी

मुलायम सिंह यादव  ने कहा कि अधिवक्ता रणजीत सिंह के ऊपर विगत दिनों खेतों से घर आ रहे तभी कुल्हाड़ी व अन्य धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया था। श्री यादव  अधिवक्ता रणजीत सिंह का हाल-चाल जानने उनके घर गए थे।  उन्होंने कहा कि अधिवक्ता व उनके परिवारजनों पर अदालतों व अदालतों के बाहर बिना किसी कारण के प्राणघातक हमले किए जा रहे हैं । जब कि वह न्यायालय में अपने कर्तव्य का पालन कर रहे है ।

उन्होंने आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धारा बढ़ा कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कानून की रक्षा करने वाले आज उन्ही अधिवक्ताओं की स्वयं सुरक्षा के लिए कोई विधि संगत अधिनियम का प्रावधान नहीं है। उनके निवास पहुंचने वालों में  रमेश चंद्र सिंह गौर अनूप सिंह महेंद्र सिंह यादव मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...