HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जांच एजेंसियों पर दिल्ली के सीएम का निशाना, कहा-मोदी जी, अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं

जांच एजेंसियों पर दिल्ली के सीएम का निशाना, कहा-मोदी जी, अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं

केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ईडी की जांच रिपोर्ट दिखाते हुए कहा कि इनके डॉक्यूमेंट में है कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ दिए और उन्हीं की सीजर रिपोर्ट कि उसमें से चार फोन ईडी के पास हैं। उन्होंने कहा कि एक फोन सीबीआई के पास है। ऐसे में पांच फोन जांच एजेंसियों के पास है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi Excise Policy: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को सीबीआई (CBI) ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई (CBI) ने उन्हें ये समन शराब घोटाले के मामले में भेजा है। सीबीआई के समन के बाद आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सामने आये और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी व सीबीआई पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिन 14 फोन के तोड़े जाने का दावा ईडी-सीबीआई कर रही है वह सभी जिंदा हैं।

पढ़ें :- राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने PMO और LG पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'तिहाड़ जेल केजरीवाल के लिए बनी यातना गृह'

केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ईडी की जांच रिपोर्ट दिखाते हुए कहा कि इनके डॉक्यूमेंट में है कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ दिए और उन्हीं की सीजर रिपोर्ट कि उसमें से चार फोन ईडी के पास हैं। उन्होंने कहा कि एक फोन सीबीआई के पास है। ऐसे में पांच फोन जांच एजेंसियों के पास है। केजरीवाल ने कहा कि अन्य भी फोन सही हैं उसे टूटा बताया गया है। कोई न कोई इन्हें इस्तेमाल कर रहा है। कोई न कोई वॉलेंटियर यूज कर रहा है। इसकी जानकारी ईडी और सीबीआई को भी पता है।

केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने जांच एजेंसियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, ईडी और सीबीआई ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर झूठ बोला है। सच कुछ नहीं मिला। शराब घोटाला कुछ नहीं है। झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की।

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि, रोज किसी न किसी को पकड़ लेते हैं, उन्हें टॉर्चर करते, धमकी देकर, थर्ड डिग्री देकर मनीष सिसोदिया, केजरीवाल का नाम लेने को कहते हैं। कोई चंदन रेड्डी हैं, जिसे खूब मारा। मेडिकल रिपोर्ट में कहा है कि पेशेंट ने दोनों बताया कि 16 और 17 सितंबर को मारा, सुनाई नहीं दे रहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, मोदी जी, अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं। सत्यपाल मलिक जी ने भी बोला कि मोदी जी को भ्रष्टाचार से कोई परहेज नहीं है। जो सर से लेकर पैर तक भ्रष्ट्राचार में डूबा हुआ है, उसके लिए भ्रष्टाचार क्या मुद्दा होगा?

पढ़ें :- दिल्‍ली शराब घोटाला केस में CM अरविंद केजरीवाल और के कविता की न्‍यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...