दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही कहा कि जिन लोगों के बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं, उनके बिल जीरो आते रहेंगे। मंत्री आतिशी ने कहा कि बिजली के बढ़ते दामों के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है।
Delhi Electricity Hike: दिल्ली में लोगों को अब महंगी बिजली का करंट लगने वाला है। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने पीपीएसी (पावर परचेज एग्रीमेंट कॉस्ट) के माध्यम से बिजली शुल्क बढ़ाने को मंजूरी दे दी। इसको लेकर अब सियासी वार-पलटवार भी शुरू हो गए हैं।
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही कहा कि जिन लोगों के बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं, उनके बिल जीरो आते रहेंगे। मंत्री आतिशी ने कहा कि बिजली के बढ़ते दामों के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है।
Delhi के उपभोगताओं को संदेश:
✅ जिनका 0️⃣ बिजली Bill आता रहा, वो आता रहेगा, चाहे Surcharge बढ़े
लेकिन
पढ़ें :- बस मार्शलों को पक्का करने का प्रस्ताव LG के पास भेजेंगे, BJP उसको पास करवा कर दिखाए : सीएम आतिशी
📈 बढ़ते बिजली दाम केंद्र सरकार की Mismanagement की वजह से है, क्योंकि कोयला महंगा हो गया है, पहली बार Artificial Shortage हो गई है
जबरदस्ती 10% Imported कोयला खरीदना पड़ेगा,… pic.twitter.com/S0Oj0OKhXF
— AAP (@AamAadmiParty) June 26, 2023
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली में बिजली बिल बढ़ाने के लिए सिर्फ केंद्र सरकार का मिस्मानागमेंट जिम्मेदार है और कोयले के दामों को बढ़ाया गया है। भारत में कोयले की कोई कमी नहीं है। फिर क्यों कोयले के दामों को बढ़ाया गया है। क्यों बिजली बनाने वाली कंपनियों पर महंगा कोयला खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है।