1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Delhi Fire Accident: इन्वर्टर में लगी आग की लपटें पूरे घर में फैली, दम घुटने से परिवार के सभी सदस्यों की मौत

Delhi Fire Accident: इन्वर्टर में लगी आग की लपटें पूरे घर में फैली, दम घुटने से परिवार के सभी सदस्यों की मौत

Delhi Fire Accident: देश की राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में मंगलवार तड़के एक घर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर है। मौत की वजह धुएं के कारण दम घुटना बताया जा रहा है। वहीं, दो दमकल गाड़ियों (Fire Brigade) ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Fire Accident: देश की राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में मंगलवार तड़के एक घर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर है। मौत की वजह धुएं के कारण दम घुटना बताया जा रहा है। वहीं, दो दमकल गाड़ियों (Fire Brigade) ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'

दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) के मुताबिक, पहले घर में लगे इन्वर्टर (Inverter) में आग लगी, इसके बाद आग की लपटें सोफे तक पहुंचीं और देखते ही देखते पूरे घर में धुआं फैल गया। हादसे के वक्त  परिवार के सदस्य फर्स्ट फ्लोर पर सो रहे थे और दम घुटने पति-पत्नी और दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फायर सर्विस की टीम (Fire Service Team) ने घायल अवस्था में चारों सदस्यों को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उन्हें को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हादसा नजफगढ़ के प्रेमनगर कलोनी में हुआ है। जिसमें पति, पत्नी, दो बेटे की मौत हो गई है। तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास मकान में आग लगी थी। दम घुटने से मौत होने की वजह सामने आ रही है। हादसे में मृतकों की पहचान हीरा सिंह, उनकी पत्नी नीतू सिंह, बेटा रॉबिन और लक्ष्य के रूप में हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...