1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Delhi liquor case: तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी से ED करेगी पूछताछ, दिल्ली के शराब घोटाले में आया है नाम

Delhi liquor case: तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी से ED करेगी पूछताछ, दिल्ली के शराब घोटाले में आया है नाम

दिल्ली के शराब घोटाले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस की विधायक के. कविता से आज ईडी पूछताछ करेगी। इसको लेकर वो ईडी दफ्तर पहुंच गई हैं। वहीं, इससे पहले इस मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है। ऐसे में अब के. कविता से भी ईडी की पूछताछ इस मामले में होगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi liquor case: दिल्ली के शराब घोटाले में तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Chief Minister K. chandrashekhar) की बेटी और बीआरएस की विधायक के. कविता (MLA K. kavitha) से आज ईडी (ED) पूछताछ करेगी। इसको लेकर वो ईडी दफ्तर पहुंच गई हैं। वहीं, इससे पहले इस मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई (CBI) गिरफ्तार कर चुकी है। ऐसे में अब के. कविता (MLA K. kavitha) से भी ईडी की पूछताछ इस मामले में होगी।

पढ़ें :- तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, 48 घंटे नहीं कर पाएंगे चुनावी कैंपेन

बता दें कि, ईडी का समन मिलने के बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताया था। कहा था कि महिला आरक्षण विधेयक को लेकर हमने दो मार्च को एक पोस्टर जारी किया था। हम लोग दिल्ली में भूख हड़ताल करने वाले थे। विपक्ष के 18 दल इसमें शामिल होने वाले थे। लेकिन इसके पहले ईडी ने मुझे नौ मार्च को समन भेज दिया।

दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया की हुई थी गिरफ्तारी
इसी शराब घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  को जेल जाना पड़ा है। सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने पूछताछ के बाद पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद उन्हें अपने पद से भी इस्तीफा देना पड़ा था। वहीं, इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...