दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई होगी। वहीं, कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड दो दिन और बढ़ा दी है। सीबीआई की तरफ से तीन और दिनों के लिए रिमांड की मांग की गयी थी।
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई होगी। वहीं, कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड दो दिन और बढ़ा दी है। सीबीआई की तरफ से तीन और दिनों के लिए रिमांड की मांग की गयी थी।
वहीं, सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने दलीलें देते हुए कहा कि सिसोदिया ने जांच में सहयोग नहीं किया। वहीं, सिसोदिया के वकील की तरफ से कहा सीबीआई की अर्जी का विरोध किया गया है। उनका तर्क है कि सीबीआई द्वारा रिमांड बढ़ाने की मांग करना उचित नहीं है। सिसोदिया के वकील ने कहा कि उनकी पत्नी पिछले 20 सालों से बीमार है इसलिए उन्हें जमानत पर बाहर किया जाए।
रविवार को सीबीआई ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 2021-22 की रद्द हो चुकी शराब नीति तैयार करने और इसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। अदालत ने 27 फरवरी को सिसोदिया को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था ताकि सीबीआई को इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए किए जा रहे सवालों के सही जवाब मिल सके।
डिप्टी सीएम पद से दिया था इस्तीफा
बता दें कि, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था, जहां से उन्हें झटका लगा था। इसके बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही जेल में पहले बंद दिल्ली के जेल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी अपनी इस्तीफा दिया था। दोनों मंत्रियों के इस्तीफा को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूर कर लिया था।