HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Liquor Scam : पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को झटका, 17 अप्रैल तक रहेंगे जेल में

Delhi Liquor Scam : पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को झटका, 17 अप्रैल तक रहेंगे जेल में

दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Scam) में जेल में बंद आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई। बता दें कि सोमवार को मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत (Judicial Custody)  में रखने का आदेश दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Scam) में जेल में बंद आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई। बता दें कि सोमवार को मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत (Judicial Custody)  में रखने का आदेश दिया।

पढ़ें :- TMC और कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा-ये लोग एक-दूसरे की सवारी कर लें, फिर भी डूबना तो तय है

सीबीआई (CBI) की ओर से पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने अदालत को बताया कि जांच अहम मोड़ पर है। इसलिए हम सिसोदिया की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody)  की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  की कोर्ट में पेशी के दौरान आप मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने सुरक्षा के लिए राउज एवेन्यु कोर्ट (Rouse Avenue Court) और बीजेपी मुख्यालय (BJP Headquarters) से पहले पुलिस बैरिकेड लगाए हैं।

सीबीआई अदालत ने भी खारिज की थी जमानत

इसके पहले पिछले महीने दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत (CBI Court) ने सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दी थी। तब आप ने कहा था कि वह निचली अदालत के फैसले के खिलाफ मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) का दरवाजा खटखटाएंगे। दिल्ली की नई शराब नीति (Delhi’s New Liquor Policy) में भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई (CBI ) ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

पढ़ें :- कहीं आप तो नहीं कर रही एक्सपायरी ब्यूटी प्रोडक्ट यूज, जानें कब तक इस्तेमाल करना चाहिए ये मेकअप प्रोडक्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...