1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Delhi-NCR Rain : दिल्ली-एनसीआर में कई इलाकों में बूंदाबांदी, आसमान में छाए काले बादल, फिर बदलेगा मौसम 

Delhi-NCR Rain : दिल्ली-एनसीआर में कई इलाकों में बूंदाबांदी, आसमान में छाए काले बादल, फिर बदलेगा मौसम 

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बुधवार को अचानक मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली। दोपहर होते-होते कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। बारिश होने से पारा गिर गया है। बतातें चलें कि मौसम विभाग (Weather Department) ने कल ही बारिश की संभावना जताई थी। साथ ही कहा था कि बारिश होने से न्यूनतम तापमान में कमी आएगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बुधवार को अचानक मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली। दोपहर होते-होते कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। बारिश होने से पारा गिर गया है। बतातें चलें कि मौसम विभाग (Weather Department) ने कल ही बारिश की संभावना जताई थी। साथ ही कहा था कि बारिश होने से न्यूनतम तापमान में कमी आएगी।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली तेज हवाओं की वजह से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग से जारी अलर्ट के मुताबिक आज पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पैदा हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज 13 मार्च और कल 14 मार्च को कहीं हल्की तो कई जगह मध्यम वर्षा हो सकती है। पहाड़ों पर बर्फबारी होने की पूरी संभावना है।  मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही पूर्वानुमान जारी करते हुए दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी।

दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान

खासतौर पर नोएडा, गाजियाबाद और पूर्वी दिल्ली में कई जगह हल्की बारिश और मध्य दिल्ली में मध्यम बारिश का अनुमान है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पैदा हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है। इससे एक तरफ जहां पहाड़ों पर हल्की/मध्यम बारिश और बर्फबारी हो रही है, वहीं दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिण हरियाणा में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

यूपी समेत इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (Weather Department)  ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के लिए भी हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी प्रकार उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी हल्की बारिश की संभावना है। बता दें कि बीते एक महीने से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR)  का तापमान लगातार बढ़ रहा है। इस समय अधिकतम तापमान बढ़ कर 31 डिग्री तक पहुंच गया है। हालांकि उम्मीद है कि इस बारिश की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...