दिल्ली—एनसीआर में गुरुवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश भी हुई। भीषण गर्मी के बीच हुई बारिश और हवा ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी है। इस समय भी मौसम बदला हुआ है। बारिश के कारण यातायात भी बाधित रहा। वहीं, बारिश के कारण तापमान में गिरावट महसूस की गयी है।
Delhi-NCR Weather: दिल्ली—एनसीआर में गुरुवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश भी हुई। भीषण गर्मी के बीच हुई बारिश और हवा ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी है। इस समय भी मौसम बदला हुआ है। बारिश के कारण यातायात भी बाधित रहा। वहीं, बारिश के कारण तापमान में गिरावट महसूस की गयी है।
लोग दिनभर चिलचिलाती गर्मी से परेशान थे, शाम होते-होते हुई बारिश से राहत का अहसास हुआ। बता दें कि, दिल्ली—एनसीआर में सूरज के तल्ख तेवरों के साथ गर्मी का सितम जारी है। झुलसाती धूप और लू के थपेड़े बुरी तरह से पसीने छुड़ाते रहे। मौसम विभाग ने पहले ही 19 और 20 अप्रैल को बारिश के आसार जताए थे।