1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ‘दिल्ली वालों को मुफ्त दवा और मुफ्त टेस्ट मिलता रहे’, ED हिरासत से CM केजरीवाल का दूसरा आदेश

‘दिल्ली वालों को मुफ्त दवा और मुफ्त टेस्ट मिलता रहे’, ED हिरासत से CM केजरीवाल का दूसरा आदेश

CM Kejriwal Second Order from ED Custody : कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) इस वक्त ईडी की हिरासत में हैं, जहां से वह अपनी सरकार को चला रहे हैं और अपने मंत्रियों को एक के बाद एक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) को आदेश जारी किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

CM Kejriwal Second Order from ED Custody : कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) इस वक्त ईडी की हिरासत में हैं, जहां से वह अपनी सरकार को चला रहे हैं और अपने मंत्रियों को एक के बाद एक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) को आदेश जारी किया है।

पढ़ें :- नागरिक कल्याण कार्यक्रम बना युवाओं की उम्मीद, एसएसबी ने किया मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिले निर्देशों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि दिल्ली वालों को मुफ्त दवा और मुफ्त टेस्ट मिलता रहे। वह लगातार अस्पतालों का दौरा करने को कहते थे। पता नहीं अरविंद केजरीवाल किस मिट्टी के बने हैं कि उन्हें ईडी की हिरासत में होते हुए भी दिल्ली के लोगों की स्वास्थ की चिंता है।’

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्री मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां नहीं होने से चिंतित हैं। उन्होंने मुझे आदेश दिए हैं कि मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां और टेस्ट मुफ्त मिलता रहे। उनका आदेश मेरे लिए भगवान के आदेश की तरह है।’ इससे पहले रविवार को सीएम केजरीवाल ने जल मंत्रालय को लेकर ऑर्डर जारी किया था। जिसको लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी थी।

आतिशी मार्लेना ने सीएम केजरीवाल के हवाले से कहा, ‘मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की काफी समस्याएं हो रही हैं। इसे लेकर मैं चितित हूं। चूंकि मैं जेल में हूं। इस वजह से लोगों को जरा भी तकलीफ़ नहीं होनी चाहिए।’

पढ़ें :- शानदार खेल से मीडिया टीम की जीत, लायंस क्लब को 7 विकेट से हराया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...