HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली पुलिस ने ISIS का मोस्ट वॉन्टेट आतंकी रिजवान अली को किया गिरफ्तार, पुणे मॉड्यूल का है मुख्य संचालक

दिल्ली पुलिस ने ISIS का मोस्ट वॉन्टेट आतंकी रिजवान अली को किया गिरफ्तार, पुणे मॉड्यूल का है मुख्य संचालक

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने राजधानी में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारियों के बीच खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर एक मोस्ट वॉन्टेट आतंकी (Most Wanted Terrorist)को गिरफ्तार किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने राजधानी में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारियों के बीच खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर एक मोस्ट वॉन्टेट आतंकी (Most Wanted Terrorist)को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उसके पास के एक हथियार भी बरामद किया गया है। रिजवान को दिल्ली से ही गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें :- लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर NIA ने 10 लाख रुपये का इनाम किया घोषित, 2022 के मामलों में चार्जशीट भी दाखिल की

गिरफ्तार आतंकी रिजवान अली (Rizwan Ali) दिल्ली के दरियागंज इलाके का रहने वाला है और पुणे मॉड्यूल (Pune Module) का मुख्य संचालक है। पिछले साल जुलाई 2023 में पुणे पुलिस की हिरासत से भागने के बाद से वह फरार चल रहा था। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) समेत देश की तमाम एजेंसियां काफी समय से इसकी तलाश में जुटी हुई थीं। एनआईए (NIA) की मोस्ट वॉन्टेट लिस्ट में शामिल इस आतंकी पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

बता दें कि, 15 अगस्त से पहले हुई रिजवान अली (Rizwan Ali) की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के लिए एक बेहद बड़ी कामयाबी है। दिल्ली पुलिस और एनआईए (NIA) समेत तमाम एजेंसियां अब उससे पूछताछ कर उसकी आगे की प्लानिंग के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही हैं।

रात 11 बजे हुई गिरफ्तारी, हथियार और दो मोबाइल फोन बरामद

दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  ने बताया कि गुरुवार 8 अगस्त को एनआईए (NIA) द्वारा वॉन्टेड आतंकवादी रिजवान अली (Terrorist Rizwan Ali) के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  ने रात करीब 11 बजे बायोडायवर्सिटी पार्क, दिल्ली के निकट गंगा बख्श मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से .30 बोर की एक स्टार पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। इस संबंध में दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  के स्पेशल सेल थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि, कुख्यात आतंकी रिजवान पर दिल्ली-मुंबई गंभीर आपराधिक धाराओं में मामले दर्ज हैं। वर्तमान में उसके सभी मामलों की जांच एनआईए (NIA) द्वारा जांच की जा रही है।

पढ़ें :- अमेरिका ने सीरिया में ISIS के कैंपों पर किए हवाई हमले, यूएस सेंट्रल कमांड का दावा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...