HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दिल्ली पुलिस ने भाजयुमो के नेता तेजस्वी सूर्या को किया तलब, केजरीवाल के घर पर हुए उपद्रव का मामला

दिल्ली पुलिस ने भाजयुमो के नेता तेजस्वी सूर्या को किया तलब, केजरीवाल के घर पर हुए उपद्रव का मामला

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर दिल्ली के विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा किये टिप्पणी पर भाजयूमो के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर तोड़फोड़ की थी।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर दिल्ली के विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा किये टिप्पणी पर भाजयूमो के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर तोड़फोड़ की थी। भाजयूमो का ये प्रदर्शन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में किया गया था। इस मामले से जुड़ी जांच पड़ताल के लिए दिल्ली पुलिस ने तेजस्वी सूर्या को तलब किया है। उन्हें जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है।

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह

खबर है कि तेजस्वी जल्द ही जांच में शामिल होने के लिए दिल्ली पुलिस के सामने खुद को प्रस्तुत करेंगे। बता दें कि दक्षिण बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने पिछले महीने केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ की थी और फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” पर सीएम की टिप्पणियों के खिलाफ एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस से भिड़ गए थे। इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था और बाद में हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...