HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Police Big action: दो अफगानी नागरिक गिरफ्तार, 1200 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त

Delhi Police Big action: दो अफगानी नागरिक गिरफ्तार, 1200 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त

आरोपियों के पास से बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1200 करोड़ रुपये से अधिक है। जानकारी के मुकताबिक, ड्रग्स की ये खेप पहले चेन्नई से लखनऊ और फिर वहां से दिल्ली भेजी गई थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम (Delhi Police Special Cell) ने दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 312.5 किलोग्राम मेथामफेटामाइन दवा और 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास से बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1200 करोड़ रुपये से अधिक है। जानकारी के मुकताबिक, ड्रग्स की ये खेप पहले चेन्नई से लखनऊ और फिर वहां से दिल्ली भेजी गई थी।

पुलिस का दावा है कि अभी तक के इतिहास में मेथामफेटामाइन दवाओं की ये सबसे बड़ी बरामदगी है। पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों अफगान नागरिक 2016 से भारत में रह रहे थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इन दोनों अफगान नागरिकों की पहचान मुस्तफा और रहिमुल्लाह के रूप में हुई, जो नारको टेरर सिंडिकेट के तहत बड़े लेवल पर ड्रग्स सप्लाय करते थे।

शुरुआत में इनके पास से कम मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी, लेकिन बाद में पूछताछ करने पर उनके पास ड्रग्स का इतना बड़ा जखीरा पाया गया।

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...