HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Delhi: कोविड प्रोटोकॉल को लेकर बोले राघव चड्ढा

Delhi: कोविड प्रोटोकॉल को लेकर बोले राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का परोक्ष हवाला देते हुए कहा, केंद्र को कोरोना प्रसार रोकने के लिए ‘अनिवार्य’ प्रोटोकॉल जारी करना चाहिए

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का हवाला देते हुए कहा, केंद्र को कोरोना प्रसार रोकने के लिए ‘अनिवार्य’ प्रोटोकॉल जारी करना चाहिए।

पढ़ें :- दिल्ली में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के ऑफिस आने के समय में किया बदलाव, जानिए कारण

बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के  राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा, केंद्र को 2020 और 2021 में महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान देखी गई स्थिति से बचने के लिए अनिवार्य प्रोटोकॉल जारी करना चाहिए।

इसी क्रम में चड्ढा ने आरोप लगाया कि वायरस के प्रसार के बारे में शुरुआती वैज्ञानिक संकेतों की ‘गंभीरता’ को समझने में विफलता के कारण देश में कोरोना काफी फैल गया।

चड्ढा ने कहा कि, जहां तक मुझे पता है, केंद्र ने अभी तक कोई अनिवार्य प्रोटोकॉल जारी नहीं किया है। पंजाब से आप के राज्यसभा सांसद ने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार को चीन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से यात्रियों को लेकर भारत आने वाली सभी उड़ानों की निगरानी करनी चाहिए।

पढ़ें :- CBSE News : सीबीएसई नहीं जारी करेगा टॉपर लिस्ट, जानें डेटशीट पर क्या है अपडेट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...