1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi : दिवाली पटाखों पर रहेगा बैन, प्रदूषण से बचाने के लिए उठाया गया कदम

Delhi : दिवाली पटाखों पर रहेगा बैन, प्रदूषण से बचाने के लिए उठाया गया कदम

देश की राजधानी दिल्ली में इस दिवाली पर पटाखों पर बैन रहेगा। दिवाली के मौके पर लोगों को पटाखे नहीं मिल पाएंगे। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि सांसों को प्रदूषण की जद से बचाने के लिए इस कदम को उठाया गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में इस दिवाली पर पटाखों पर बैन रहेगा। दिवाली के मौके पर लोगों को पटाखे नहीं मिल पाएंगे। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि सांसों को प्रदूषण की जद से बचाने के लिए इस कदम को उठाया गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, तांकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री / डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा। प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।

पढ़ें :- अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, 25 अप्रैल को करेंगे नामांकन : रामगोपाल यादव

पढ़ें :- रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप के ठिकानों पर ED का छापा, निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...