HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Dengue : डेंगू संक्रमित शिक्षक की कक्षा में पढ़ाते-पढ़ाते थम गई सांसें

Dengue : डेंगू संक्रमित शिक्षक की कक्षा में पढ़ाते-पढ़ाते थम गई सांसें

संगम नगरी प्रयागराज (Sangam City Prayagraj) में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रयागराज (Prayagraj) में डेंगू (Dengue) से अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार को शहर के प्रतिष्ठित कालेज के एक शिक्षक की क्लास रुम में पढ़ाने के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शिक्षक डेंगू (Dengue) से पीड़ित थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज (Sangam City Prayagraj) में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रयागराज (Prayagraj) में डेंगू (Dengue) से अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार को शहर के प्रतिष्ठित कालेज के एक शिक्षक की क्लास रुम में पढ़ाने के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शिक्षक डेंगू (Dengue) से पीड़ित थे। मामला सिविल लाइन इलाके के सेंट जोसेफ कॉलेज (St. Joseph’s College) का है। 32 वर्षीय शिक्षक अल्फ्रेड सुमित कुमार कुजूर (Teacher Alfred Sumit Kumar Kujur) कुछ दिनों पहले ही डेंगू (Dengue)  की चपेट में आये थे।

पढ़ें :- उपचुनाव में पराजय के बाद सपा प्रदेश का माहौल को खराब करने में लगी हुई : केशव मौर्य

वह इंटर के बच्चों को कॉमर्स पढ़ाते थे। गुरुवार दोपहर भी वह कक्षा 11 के बच्चों को कामर्स सब्जेक्ट (Commerce Subject) पढ़ा रहे थे। इस बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते क्लास में ही उनकी मौत हो गई। डेंगू (Dengue)  से शिक्षक की मौत के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से दो दिनों के लिए स्कूल में शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया है। शिक्षक की मौत के बाद स्कूल अब दीपावली (Diwali) की छुट्टियों के बाद ही खुलेगा।

सेंट जोसेफ कालेज (St. Joseph’s College) के प्रधानाचार्य फादर थॉमस कुमार (Principal Father Thomas Kumar) के मुताबिक, मसीही कॉलोनी निवासी अल्फ्रेड सुमित कुमार कुजूर (Teacher Alfred Sumit Kumar Kujur) ने 3 माह पहले ही स्कूल में जॉइन किया था। उनकी मां मोरिन कुजूर (Mother Morin Kujur) भी इसी विद्यालय में हिंदी पढ़ाती थीं, लेकिन अब वे सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। कामर्स शिक्षक सुमित कुमार (Commerce Teacher Sumit Kumar) को कई दिनों से बुखार आ रहा था और वह डेंगू (Dengue) से पीड़ित थे और उनकी प्लेटलेट घटकर 25 हजार तक आ गई थी। वह कई दिनों से अवकाश पर थे।

बच्चों का कॉमर्स का कोर्स पिछड़ रहा था, इसलिए गुरुवार को तबियत में सुधार के बाद स्कूल वापस लौटे थे। प्रिंसिपल फादर थामस कुमार  (Principal Father Thomas Kumar) के मुताबिक सुमित का अंतिम संस्कार आज म्यौराबाद स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा। उनकी 2 वर्ष पहले ही शादी हुई थी। उनकी पत्नी भी एसएमसी कालेज (SMC College) में शिक्षिका हैं।

जिले में डेंगू के कुल 610 मामले सामने आए

पढ़ें :- संभल हिंसा के बाद हर तरफ पुलिस का पहरा, इंटरनेट बंद होने से कारोबार प्रभावित

सीएमओ कार्यालय (CMO Office) के आंकड़ों में अभी तक सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है, जबकि डेंगू से मौतों का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है। सीएमओ कार्यालय (CMO Office)  के मुताबिक, बीते 24 घंटे में एलाइजा टेस्ट में डेंगू के 35 नए मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक जिले में डेंगू के कुल 610 मामले सामने आए हैं। जिले में डेंगू के 71 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 539 स्वस्थ्य हो चुके हैं। डेंगू के 57 मरीजों का इलाज अलग अलग अस्पतालों में हो रहा है। जबकि 14 मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है। सरकारी आंकड़ों में डेंगू संक्रमित (Dengue Infected) एक मरीज की मौत हुई है। हालांकि जिले में ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों से लगातार डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...