1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार हुई हादसे का शिकार, पीताम्बरा माता मंदिर जा रहे थे दर्शन करने

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार हुई हादसे का शिकार, पीताम्बरा माता मंदिर जा रहे थे दर्शन करने

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य  (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के बेटे योगी की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान योगेश कुमार मौर्य (Yogesh Kumar Maurya) खुद गाड़ी में मौजूद थे। हालांकि, इस हादसे में योगेश बाल-बाल बच गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही कालपी पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

जालौन। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य  (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के बेटे योगी की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान योगेश कुमार मौर्य (Yogesh Kumar Maurya) खुद गाड़ी में मौजूद थे। हालांकि, इस हादसे में योगेश बाल-बाल बच गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही कालपी पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

पढ़ें :- UP Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 11 बजे तक 24.31 फीसदी वोटिंग, सीएम योगी बोले- 4 जून को बीजेपी की बहुमत के साथ बनेगी सरकार

बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के बेटे दतिया पीताम्बरा माई के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। तभी ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद उन्हें तुरंत ही तत्काल दूसरी गाड़ी से भेज दिया गया। हादसा जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर बाईपास के पास हुआ है।

Koo App

माँ पीतांबरा की असीम अनुकंपा एवं आप सभी के आशीर्वाद से पुत्र योगेश कुमार मौर्य पूर्ण रूप से स्वस्थ है। चिकित्सकों के परामर्श से कुछ देर में पुनः माँ पितांबरा के दर्शन/पूजन हेतु प्रस्थान करेंगे।

Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 26 Mar 2022

पढ़ें :- राहुल गांधी से लेकर हेमा मालिनी तक, आज दूसरे चरण में इन हाई-प्रोफाइल सीटों पर वोटिंग जारी

डिप्टी सीएम के बेटे योगेश कुमार मौर्य (Yogesh Kumar Maurya) की कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिसके कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि, ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...