1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. DGCA : सेफ्टी नियमों के उल्लंघन मामले में एयर इंडिया पर डीजीसीए का बड़ा एक्शन, लगाया 1.10 करोड़ रुपये जुर्माना

DGCA : सेफ्टी नियमों के उल्लंघन मामले में एयर इंडिया पर डीजीसीए का बड़ा एक्शन, लगाया 1.10 करोड़ रुपये जुर्माना

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने कुछ लंबी दूरी के महत्वपूर्ण मार्गों पर एयर इंडिया (Air India) की ओर से संचालित उड़ानों में सुरक्षा उल्लंघन (Security Violation) के आरोपों पर प्रवर्तन कार्रवाई शुरू की है। विमानन नियामक (Aviation Regulator) ने एयर इंडिया (Air India)  पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जानकारी डीजीसीए (DGCA) ने दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने कुछ लंबी दूरी के महत्वपूर्ण मार्गों पर एयर इंडिया (Air India) की ओर से संचालित उड़ानों में सुरक्षा उल्लंघन (Security Violation) के आरोपों पर प्रवर्तन कार्रवाई शुरू की है। विमानन नियामक (Aviation Regulator) ने एयर इंडिया (Air India)  पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जानकारी डीजीसीए (DGCA) ने दी है।

पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हाल के कुछ महीनों में एयर इंडिया (Air India)  से जुड़े कई मामले सामने आए और इनमें वेजिटेरियन यात्री को नॉन-वेज खाना परोसने से लेकर हवाई जहाज की छत से पानी टपकने जैसे मामले भी शामिल हैं। एयरप्लेन की छत से पानी टपकने का मामला तो एयर इंडिया (Air India) बोइंग बी 787 ड्रीमलाइन का है जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था।

एयर इंडिया (Air India) द्वारा लंबी दूरी के महत्वपूर्ण रूट्स पर उड़ाई जा रही फ्लाइट्स में सुरक्षा उल्लंघन (Security Violation)  के आरोपों पर डीजीसीए (DGCA) ने प्रवर्तन कार्रवाई यानी एनफोर्समेंट एक्शन भी शुरू किया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने फिलहाल एयरलाइन पर लगी पेनल्टी की डिटेल्स और उस खास घटना का खुलासा नहीं किया है जिसके लिए जुर्माना लगाया गया है। हालांकि एयर इंडिया (Air India)  की फ्लाइट्स में हाल में कई अनियमितता की घटनाएं सामने आई हैं और इसी के चलते सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए इस पर 1.10 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...