HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. धर्मेन्द्र ने शेयर की फार्म हाउस के आम के पेड़ का VIDEO, पेड़ के फल दिखा बोले- ख्याल रखो…लव यू

धर्मेन्द्र ने शेयर की फार्म हाउस के आम के पेड़ का VIDEO, पेड़ के फल दिखा बोले- ख्याल रखो…लव यू

धर्मेंद्र के फार्म हाउस पर कोई पौधा फूल या पेड़ फल देते है तो वो वीडियो फैन्स के बीच जरूर शेयर करते हैं। धर्मेंद्र के फार्म हाउस पर फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, उनके बगीचे में एक छोटे से आम के पेड़ पर फल उग आए हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेन्द्र अक्सर ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहें हैं। आए दिन कोई न कोई वीडियो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए शेयर करते रहतें हैं। दरअसल, हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने फार्म हाउस का एक video शेयर किया है। और वो वीडियो काफी पसंद भी किया जा रहा है।

पढ़ें :- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि ने अपनी बहन के साथ इस तरह सेलिब्रेट किया New Year, शेयर की तस्वीरें

धर्मेंद्र के फार्म हाउस पर कोई पौधा फूल या पेड़ फल देते है तो वो वीडियो फैन्स के बीच जरूर शेयर करते हैं। धर्मेंद्र के फार्म हाउस पर फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, उनके बगीचे में एक छोटे से आम के पेड़ पर फल उग आए हैं।

धर्मेंद्र ने उसका वीडियो बनाकर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही इस पेड़ के पीछे की कहानी भी बताई है।

धर्मेन्द्र ने शेयर किया video


धर्मेंद्र वीडियो “कुदरत हमें क्या तोहफा देती है। देखिए छोटे से आम के पेड़ पर 4-5 आम लग गए हैं। ये तोहफा मुझे मेरे एक प्यारे दोस्त ने दिया था।” धर्मेंद्र ने वीडियो में आगे कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर भी बात की और लोगों से अपील की है कि वो सुरक्षित रहें। उन्होंने कैप्शन में लिखा है “यही जिंदगी…यही सुकून…यहीं बात भी हो जाती है आप से…जीते रहो…खुश रहो…ख्याल रखो…लव यू.” इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...