HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Dinner Idea: वर्किंग वूमेन्स के लिए झटपट और कम मेहनत में तैयार होने वाला हेल्दी टेस्टी डीनर ‘सोया पुलाव’

Dinner Idea: वर्किंग वूमेन्स के लिए झटपट और कम मेहनत में तैयार होने वाला हेल्दी टेस्टी डीनर ‘सोया पुलाव’

अगर आप भी वर्किंग वूमेन है और सुबह या शाम में जल्दी और हेल्दी खाना बनाने चाहती है तो सबसे बेहतरीन ऑप्शन है सोया पुलाव। जो डीनर के हिसाब से हल्का और आसानी से बन जाने वाला भोजन है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

दिन भर ऑफिस में काम करके घर लौटने बाद वर्किंग वूमेन्स को इतनी थकावट हो जाती है कि शाम को घर लौट कर कीचन में काम करना और थका देने वाला होता है।

पढ़ें :- Lunch and Dinner Ideas: वर्किंग वूमेन को ऑफिस से थक कर घर में लंच और डीनर बनाने की नहीं होगी जरा भी टेंशन, घर में बनाएं ये हेल्दी चीजें बेहद कम समय और मेहनत में होगी तैयार

अगर आप भी वर्किंग वूमेन है और सुबह या शाम में जल्दी और हेल्दी खाना बनाना चाहती है तो सबसे बेहतरीन ऑप्शन है सोया पुलाव। जो डीनर के हिसाब से हल्का और आसानी से बन जाने वाला भोजन है।खानेमें बहुत टेस्टी लगती है। परिवार के साथ आप सोया पुलाव का आनंद ले सकते है।

soya pulaav

सोया पुलाव की सामग्री

1 कप सोया चंक्स, 250 ग्राम चावल भीगे हुए, 1/2 कप दही, 2 टेबल स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट, 2 मीडियम प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ, 2 मीडियम टमाटर, बारीक कटा हुआ, 2 हरी मिर्च लम्बाई में कटी हुई, 1 बड़ी इलाइची, 2 छोटी इलाइची, 8-10 कालीमिर्च, 5-6 लौंग, 1 तेजपत्ता, 2 साबुत लाल मिर्च, 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, 2 धनिया पाउडर, 1 टी स्पून जीरा पाउडर, 1/2 टी स्पून हल्दी, 1 टी स्पून चिकन मसाला, 1/2 टी स्पून गरम मसाला, 3 टेबल स्पून तेल, स्वादानुसार नमक।

पढ़ें :- Kashmiri Red Paneer Recipe: वही सब्जियां और खाना खाकर हो गई हैं बोर तो आज ट्राई करें टेस्टी और लजीज कश्मीरी लाल पनीर

soya pulaav

ये है झटपट सोया पुलाव बनाने का तरीका

सबसे पहले सोया चंक्स को गरम पानी में 15 मिनट के लिए भिगो दें। 15 मिनट बाद सोया चंक्स को पानी में से निचोड़कर अलग कर लें।अब बर्तन में सोया चंक्स लें, इसमें दही, लाल मिर्च, अदरक लहसुन का पेस्ट, धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाकर कर कुछ देर के लिए एक तरफ रख दें। प्रेशर कुकर में तेल गरम करें, इसमें सभी साबुत मसाले, साबुत लाल मिर्च डालकर कुछ सेकेंड भूनें।

soya pulaav

इसके बाद कटी हुई प्याज डालकर कुछ सेकेंड के लिए भूनें। मैरीनेट सोया चंक्स को प्याज के साथ डालकर कुछ देर फ्राई करें। इसके बाद कटा टमाटर और हरी मिर्च डालें और इसे नरम होने तक पकाएं।

पढ़ें :- Lunch and Dinner Ideas: वही पुराने तरीके के पुलाव खाकर हो गई हैं बोर तो आज लंच या डीनर में बनाएं 'टेस्टी कार्न पुलाव'

लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, हल्दी और स्वादानुसार नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से पकाएं। मसाले में भीगे हुए चावल डालकर अच्छे से मिला दें और जरूरत अनुसार पानी डालकर प्रेशर कुकर का ढक्कन लगा दें। दो सीटी आने के बाद गैस बंद कर दें और प्रेशर निकल के बाद तैयार पुलाव को सर्विंग बाउल में निकालकर सर्व करें। रायते या चटनी के साथ इसे पेयर करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...