HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. DIY Hair Mask: बालों की खोई हुई चमक के लिए ट्राई करें ये घर के बने ये हेयर मॉस्क

DIY Hair Mask: बालों की खोई हुई चमक के लिए ट्राई करें ये घर के बने ये हेयर मॉस्क

नारियल तेल, करी पत्ता और दही एंटीबैक्टीरियल गुण पाये जाते है। ये बाल और स्कैल्प पर जमी गंदगी को साफ करते है और बालों को जड़ से मजबूत बनाते है। हेयर मास्क बनाने के लिए दो टेबलस्पून दही में मुट्ठी भर पीसे हुए करी पत्ते मिला लें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

DIY Hair Mask: लंबे घने और चमकते बाल कौन नहीं चाहता। इसके लिए महिलाएं कई तरह के हेयर पैक, तेल आदि घर में बनाकर इस्तेमाल करती है। आज हम आपको घर में ही बनने वाले कुछ बेहतरीन हेयर पैक के बारे में बताने जा रहे हैं । जिन्हे लगाने के बाद आप अच्छे रिजल्ट पा सकती है। जो बालों की समस्या को दूर करके घने और मजबूत चमकदार बाल बनाते है।

पढ़ें :- सर्दियों में ड्राई और बेजान बालों पर लगाएं ये हेयर मास्क, चमक देख हैरान रह जाएंगी आप
DIY Hair Mask

Image Source Google

नारियल तेल, दही और करी पत्ते का हेयरमास्क (Hair Mask)

नारियल तेल, करी पत्ता और दही एंटीबैक्टीरियल गुण पाये जाते है। ये बाल और स्कैल्प पर जमी गंदगी को साफ करते है और बालों को जड़ से मजबूत बनाते है। हेयर मास्क बनाने के लिए दो टेबलस्पून दही में मुट्ठी भर पीसे हुए करी पत्ते मिला लें।

इसमें दो टेबलस्पून नारियल तेल मिक्स कर लें। बालों को माइल्स शैंपू से धो लें। इसके बाद गीले बालों में इस मास्क को बालों की जड़ों में उंगलियों की मदद से लगाएं। करीब एक घंटे इस हेयर मास्क (Hair Mask) को लगा रहने दें और फिर शैंपू से धो लें।

DIY Hair Mask

Image Source Google

एप्पल साइडर विनेगर हेयर मास्क (Hair Mask)

एप्पल साइडर विनेगर हेयर मास्क बनाने के लिए एक बाउल में 1½ कप गर्म पानी में दो से तीन बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिला लें। इसके बाद इसमें बादाम एशेंसियल ऑयल की दो से चार बूंदें मिला लें।

अब इसमें लैवेंडर की चार बूंदें, लेमनग्रास की तीन बूंदें, टी ट्री आयल की दो बूंदें या फिर रोज़मेरी ऑयल की तीन बूंदें डालकर मिक्स कर लें।अपने बालों को शैंपू से धोने के बाद बालों में इस मिश्रण को लगायें। पांच या फिर 10 मिनट बाद बालों को धो लें।

पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...