HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Beautiful Nails: बार बार टूट रहे हैं नाखून पर इस तेल से करें मालिश, तेजी से बढेगी ग्रोथ

Beautiful Nails: बार बार टूट रहे हैं नाखून पर इस तेल से करें मालिश, तेजी से बढेगी ग्रोथ

सुंदर नाखूनों से हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जाते है। बड़े और सेट किए हुए नेल्स पर नेलपेट लग जाता है तो हाथों का लुक ही अलग नजर आने लगता है। आमतौर पर महिलाआएं अपने नाखूनों पर बहुत कम ही ध्यान दे पाती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Beautiful Nails: सुंदर नाखूनों से हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जाते है। बड़े और सेट किए हुए नेल्स पर नेलपेट लग जाता है तो हाथों का लुक ही अलग नजर आने लगता है। आमतौर पर महिलाआएं अपने नाखूनों पर बहुत कम ही ध्यान दे पाती है।

पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू

इसकी वजह से कमजोर हो जाते है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे जिसे फॉलों करके आप अपने नाखूनों को सुंदर  (Beautiful Nails) बना सकती है। अगर आपके नाखून की अच्छी ग्रोथ हीं है या बार बार टूट जाते है।

 nail care

ऐसे में आप जोजबा ऑयल का यूज कर सकते है। जोजोबा ऑयल में विटामिन ई,बी कॉम्प्लेक्स और जिंक और कॉपर जैसे मिनरल्स पाए जाते है। जो नाखूनो की ग्रोथ को हाइड्रेट करने के लिए फायदा कर सकता है।

 nail care

पढ़ें :- Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

इसे लगाने से नाखून मजबूत होते है।जोजोबा ऑयल की की मालिश करने से मॉइस्चराइजर किया जा सकता है। जिससे सूखे, फटे या छीलने से बचेंगे। जोजोबा तेल की मालिश से नाखूनों में फंगल संक्रमण से लड़ने में मदद करता है।इसके अलावा जोजोबा तेल की नाखूनों पर मालिश करने से हेल्दी होते है।

 nail care

ये है लगाने का तरीका

नाखूनों पर जोजोबा तेल की मालिश करने से पहले नेलपेंट को हटा लें। जोजोबा तेल को लगाने से पहले हल्का गर्म जरुर कर लें। रुई की मदद से नाखूनों पर जोजोबा तेल की कुछ बूंदे लगाएं। अब उंगलियों से सर्कुलर मोशन में तेल से मसाज करें। अच्छे परिणाम के लिए इसे रात में ही लगाएं, तेल को नाखूनों पर मसाज करके रातभर के लिए छोड़ दें सुबह साफ कर लें।

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...