HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. ठंड के मौसम में इन हीटरों का करें उपयोग ना के बाराबर आएगा बिजली बिल

ठंड के मौसम में इन हीटरों का करें उपयोग ना के बाराबर आएगा बिजली बिल

ड़कड़ाती ठंड में हम सभी गर्माहट को कहीं न कहीं काफी याद करते हैं। गर्मियों का मौसम भले ही सबको पसंद नहीं होता है, लेकिन जब सर्दी ज्यादा बढ़ जाती है

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Cheapest Room Heaters: कड़कड़ाती ठंड में हम सभी गर्माहट को कहीं न कहीं काफी याद करते हैं। गर्मियों का मौसम भले ही सबको पसंद नहीं होता है, लेकिन जब सर्दी ज्यादा बढ़ जाती है तो ये मौसम हमें जरूर याद आता है। ठंडी के मौसम में ज्यादातर लोग हीटर का प्रयोग करते है । इससे काफी अधिक बिजली का यूज होता है । इल लिए लोग इसो कम यूज करते हैं। लेकिन आज हम आप को ऐसे  हीटर के बारे में बताएंगे जिससे आप बिजली का बिल ना के बराबर आ सकता है। आज हम आपको 5 ऐसे ही हीटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 600 से 2000 तक के बीच होती है।

पढ़ें :- आठ हजार रुपए से भी सस्ता मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं, तो Tecno ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन

उषा क्वार्ट्ज रूम हीटर (USHA Quartz Room Heater)

ऊषा का ये रूम हीटर सिलेक्ट कर सकते हैं। अगर आप 2000 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले हीटर की तलाश में हैं तो यह काफी बेहतर होता है। औऱ यह  कमरे को बहुत जल्दी गर्म करता है।

बेल्लुक्सा रूम हीटर (BELLUXA Electric Handy Room Heater)

बेल्लुक्सा रूम हीटर की खासियत है कि वो सॉकेट में लगकर कमरे को गर्म कर देता है। इसकी कीमत 1,299 रुपये है लेकिन अमेजन से आप इसे 599 रुपये में खरीद सकते हैं।

हैंडी रूम हीटर (KNYUC MART Handy Room Heater)

KNYUC MART का छोटा इलेक्ट्रिक हैंडी रूम हीटर भी काफी कम कीमत में मिल सकता है। इसका इस्तेमाल कमरे को गर्म करने के लिए किया जा सकता है। इसकी कीमत 999 रुपये है लेकिन आप 689 रुपये में इसे अमेजन से खरीद सकते हैं।

बजाज रूम हीटर (Bajaj Majesty Fan Room Heater)

बजाज का कॉम्पैक्ट और हैंडी रूम हीटर 3,439 रुपये में मिलता है लेकिन आप क्रोमा से इसे 2,280 रुपये में खरीद सकते हैं।

पढ़ें :- Big Action Meta : 2 मिलियन से ज्यादा फेसबुक अकाउंट्स किए बैन, इस वजह से लिया फैसला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...