HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. घर बैठे करें प्रेगनेंसी टेस्‍ट, जाने क्या है प्रोसेस

घर बैठे करें प्रेगनेंसी टेस्‍ट, जाने क्या है प्रोसेस

अगर आप मार्केट जाकर प्रेगनेंसी टेस्‍ट किट लाकर अपना टेस्‍ट करने तक का इंतजार नहीं कर सकती हैं |

By प्रिया सिंह 
Updated Date

अगर आप मार्केट जाकर प्रेगनेंसी टेस्‍ट किट लाकर अपना टेस्‍ट करने तक का इंतजार नहीं कर सकती हैं | तो आज हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू नुक्से के बारे में कि आप घरेलू नुक्से के माध्यम से कैसे अपनी प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते हैं|

पढ़ें :- कहीं मच्छरों को मारने के लिए आप भी नहीं कर रहे हैं कॉइल का अधिक इस्तेमाल, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

विनेगर : पेशाब विनेगर में मिलाकर यह टेस्ट किया जाता है। विनेगर में पेशाब मिलाने के बाद अगर रंग में बदलाव नजर आता है तो आप गर्भवती हों।

2- कांच के ग्लास : अगर कांच के ग्लास में यूरिन डालने से कुछ देर बाद इसपर सफेद परत दिखाई देगी। तो आप प्रेग्नेंट हो।

3- ब्लीच का प्रयोग :  ब्लीच और पेशाब मिला दें। इसके बाद अगर इसमें बुलबुले दिखाई देते हैं तो आपके प्रेग्नेंट होने का संकेत हो सकता है।

4- चीनी से टेस्ट : किसी बर्तन में चीनी लेकर इसमें थोड़ी पेशाब मिलाएं। अगर चीनी आपस में चिपक जाती है तो गर्भ के लक्षण हो सकते हैं।

पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो

5- साबुन टेस्ट : साबुन में यूरिन मिलाने पर बुलबुले बनते हैं तो प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव।

6- डेटॉल टेस्ट : डेटॉल टेस्ट करने के लिए किसी कांच के बर्तन में बरामबर मात्रा में यूरिन और डेटॉल मिला लें। अगर डेटॉल और यूरिन घुल जाता है तो आप प्रेग्नेंट नही है |

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...