1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. करने दूसरे का काम अपने नाम…आ रहे हैं कुछ ख़ास मेहमान…भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से पहले अखिलेश यादव ने कहा

करने दूसरे का काम अपने नाम…आ रहे हैं कुछ ख़ास मेहमान…भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से पहले अखिलेश यादव ने कहा

यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मैच से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, करने दूसरे का काम अपने नाम…आ रहे हैं कुछ ख़ास मेहमान…पर असल में किसने किया निर्माण, जनता रही जान… साइकिल है जिनका निशान!

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मैच से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, करने दूसरे का काम अपने नाम…आ रहे हैं कुछ ख़ास मेहमान…पर असल में किसने किया निर्माण, जनता रही जान… साइकिल है जिनका निशान!

पढ़ें :- ​अखिलेश यादव का BJP सरकार पर निशाना, कहा-नौकरी क्यों नहीं दे पा रहे हैं इसका जवाब नहीं है इनके पास

इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, ”सपा ने देश के ‘स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर’ के मानक के रूप में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट-स्टेडियम बनाकर दिया, जहां आज वर्ल्ड कप का मैच है। आशा है उप्र की भाजपा सरकार इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रैफ़िक व्यवस्था भी करेगी, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई भी असुविधा न हो।”

पढ़ें :- UP News : सीएम योगी, बोले- जो बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे, वो EVM पर उठा रहे हैं सवाल

बता दें कि, आज भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का ​निर्णय लिया है। वहीं, भारतीय टीम आज पहले बल्लेबाजी करेगी।

पढ़ें :- पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत, पर सजा पर लगी रहेगी रोक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...