HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को दी 100% टैरिफ लगाने की खुली धमकी; जानें- भारत पर कितना पड़ेगा असर

डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को दी 100% टैरिफ लगाने की खुली धमकी; जानें- भारत पर कितना पड़ेगा असर

Donald Trump threatens BRICS Nations: ब्रिक्स देश अमेरिकी डॉलर के विकल्प के रूप में नई करेंसी पर विचार कर रहे हैं, जिससे दुनियाभर में डॉलर के दबदबे को कम किया जा सके हैं। वहीं, अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों की इस योजना का खुलकर विरोध किया है। साथ ही उन्होंने ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी भी दे डाली है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Donald Trump threatens BRICS Nations: ब्रिक्स देश अमेरिकी डॉलर के विकल्प के रूप में नई करेंसी पर विचार कर रहे हैं, जिससे दुनियाभर में डॉलर के दबदबे को कम किया जा सके हैं। वहीं, अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों की इस योजना का खुलकर विरोध किया है। साथ ही उन्होंने ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी भी दे डाली है।

पढ़ें :- ट्रंप के टैरिफ वॉर में अमेरिकी शेयर मार्केट भी झुलसा, दो दिन में 5 ट्रिलियन डॉलर स्वाहा

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को ब्रिक्स देशों को धमकी देते हुए कहा है कि अगर नौ राष्ट्रों (ब्रिक्स देश) ने अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने का प्रयास किया तो वे उन पर 100% टैरिफ लगा देंगे। यानी कि डॉलर को कमजोर करने की कोशिश इन देशों पर बहुत भारी पड़ सकती है। उनकी यह धमकी ब्रिक्स गंठबंधन में शामिल- ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात के लिए है। बता दें कि तुर्की, अज़रबैजान और मलेशिया ने ब्रिक्स का सदस्य बनने के लिए आवेदन किया है और कई अन्य देशों ने भी इसमें शामिल होने की इच्छा रखते हैं।

ट्रंप ने एक्स पोस्ट में लिखा, “ब्रिक्स देश डॉलर से दूर जाने की कोशिश कर रहे हैं और हम खड़े होकर देखते हैं, ऐसा आइडिया अब खत्म हो चुका है. हमें इन देशों से यह प्रतिबद्धता चाहिए कि वे न तो नई ब्रिक्स करेंसी बनाएंगे, न ही शक्तिशाली अमेरिकी डॉलर की जगह किसी अन्य करेंसी का समर्थन करेंगे। अगर ब्रिक्स देश ऐसा करते हैं तो उन्हें 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा, और उन्हें शानदार अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उत्पाद बेचने को गुडबॉय कहने के लिए तैयार रहना चाहिए। वे किसी और “मूर्ख” को खोज सकते हैं! इस बात की कोई संभावना नहीं है कि ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर की जगह ले लेगा, और जो भी देश ऐसा करने की कोशिश करेगा, उसे अमेरिका को अलविदा कह देना चाहिए।”

बता दें कि अगस्त 2023 में साउथ अफ्रीका में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में नई करेंसी लाने की चर्चा की गयी थी। इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के बीच आपसी व्यापार औऱ निवेश के लिए कॉमन करेंसी बनाने का प्रस्ताव रखा था। इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका पर डॉलर को हथियार बनाने का आरोप लगाया था। वहीं, ब्रिक्स देशों के नई करेंसी के प्रस्ताव से ट्रंप भड़के हुए हैं।

100% टैरिफ लगने से भारत पर कितना पड़ेगा असर

भारत ब्रिक्‍स समूह का सदस्‍य है और अगर अमेरिका 100% टैरिफ लगाता है तो इसका असर भारत पर सीधी तौर पर पड़ेगा। क्योंकि, भारत का अमेरिका के साथ व्‍यापार काफी बड़ा है। दोनों देशों के बीच चीजों का आयात और निर्यात हो रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 में भारत और अमेरिका के बीच का व्यापार 118.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। ऐसे में ट्रंप अगर सच में 100% टैरिफ लगाते हैं तो ब्रिक्स के अन्य सदस्य देशों के साथ-साथ भारत भी मुश्किल में पड़ सकता है।

पढ़ें :- US Tariffs List: राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर लगाया 27 प्रतिशत टैरिफ, किस देश पर कितना टैरिफ, देखें- पूरी लिस्ट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...