HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आवास या जमीन के लिए किसी के झांसे में न आएं, जीडीए जाएं ओर रजिस्ट्रेशन कराएंः सीएम योगी

आवास या जमीन के लिए किसी के झांसे में न आएं, जीडीए जाएं ओर रजिस्ट्रेशन कराएंः सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में 3,838 करोड़ की 172 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, गोरखपुर के 04 विश्वविद्यालय नौजवानों के लिए आधुनिकतम शिक्षा के नए केंद्र के रूप में आगे बढ़ रहे हैं। हम 5वां विश्वविद्यालय गोरखपुर के बॉर्डर पर महात्मा बुद्ध जी के नाम पर कुशीनगर में देने जा रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंगलवार को गोरखपुर में 3,838 करोड़ की 172 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, गोरखपुर के 04 विश्वविद्यालय नौजवानों के लिए आधुनिकतम शिक्षा के नए केंद्र के रूप में आगे बढ़ रहे हैं। हम 5वां विश्वविद्यालय गोरखपुर के बॉर्डर पर महात्मा बुद्ध जी के नाम पर कुशीनगर में देने जा रहे हैं।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

उन्होंने कहा कि, कोई भी व्यक्ति किसी के बहकावे में न आए। आवास या जमीन के लिए आप पहले गोरखपुर विकास प्राधिकरण (Gorakhpur Development Authority) जाइए और रजिस्ट्रेशन कराइए। जीडीए आपको आवास और भूखंड उपलब्ध कराने में मदद करेगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं…कोई भी व्यक्ति अपने को असहाय महसूस न करे, हम सबका योगदान उसके साथ जुड़ना चाहिए। कभी हम लोग लाखों की बात करते थे। आज गोरखपुर में 3,838 करोड़ की 172 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास हो रहा है।

विकास के खुलेंगे द्वार
सीएम योगी ने आगे कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गोरखपुर के लिए भी हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन उद्योगों के लगने से रोजगार मिलेगा। संस्थानों को ऐसे पाठ्यक्रम तैयार करने चाहिए जिससे यहां के युवा कुशल हो सके। कुशल युवाओं को अपने घर में रोजगार मिलेगा उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यही रोजगार करेंगे और यही खर्च करेंगे जिससे क्षेत्र का और विकास होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...