1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ‘ ज्यादा सीरियस मत लो ‘ ट्रंप के बयान पर कृति चिदंबरम बोले ‘ अपने रुख पर अड़े रहो , हमे देश के हित में कदम उठाना चाहिए

‘ ज्यादा सीरियस मत लो ‘ ट्रंप के बयान पर कृति चिदंबरम बोले ‘ अपने रुख पर अड़े रहो , हमे देश के हित में कदम उठाना चाहिए

अमेरीकन राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रम्प भारत में टैरिफ लगाने को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। इस समय ट्रंप भारत और रूस के तेल खरीदने और मेल जोल को लेकर कई बार शब्दों से  तीखा प्रहार कर चुके हैं। इनके बयान के बाद भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा भी जवाब दिया गया है। अब इन सब के बीच काँग्रेस के संसद कृति चिदंबरम  ने बड़ा बयान दिया है उन्होने साफ  कहा है  कि ट्रम्प को ज्यादा सीरियस लेने कि जरूरत नही है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

अमेरीकन राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रम्प भारत में टैरिफ लगाने को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। इस समय ट्रंप भारत और रूस के तेल खरीदने और मेल जोल को लेकर कई बार शब्दों से  तीखा प्रहार कर चुके हैं। इनके बयान के बाद भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा भी जवाब दिया गया है। अब इन सब के बीच काँग्रेस के संसद कृति चिदंबरम  ने बड़ा बयान दिया है उन्होने साफ  कहा है  कि ट्रम्प को ज्यादा सीरियस लेने कि जरूरत नही है

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होने कहा ‘राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान को लेकर कोई चिंता करने कि जरूरत नही है वो जितना तीखा बयान  देंगे हमे उतना गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। इसके साथ ही चिदंबरम ने कहा कि हमे अपने अपने रुख पर अड़े रहना चाहिए शांति और विवेक से काम लेना चाहिए

हमे हमारे आर्थिक हितों

बता दें काँग्रेस संसद ने कहा भले ही ये बात लंबी खिचें लेकिन हमे वही कदम उठाना है जो कि हमारे सुरक्षा और हमारे देश के हित में हो ।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा

 राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान को लेकर केंद्र सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा है उनहो एक्स पर लिखा है प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप की बार-बार की धमकियों के बावजूद, उनके सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं, इसका कारण अडानी के खिलाफ चल रही अमेरिकी जाँच है।एक धमकी मोदी, एए और रूसी तेल सौदों के बीच वित्तीय संबंधों को उजागर करने की है।मोदी के हाथ बंधे हुए हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...