डीआरडीओ के भर्ती केंद्र आरएसी ने 630 पदों पर निकाली है बंपर भर्तियां। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आरएसी की ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov पर जाना होगा।
DRDO Recruitment: डीआरडीओ के भर्ती केंद्र आरएसी ने 630 पदों पर निकाली है बंपर भर्तियां। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आरएसी की ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov पर जाना होगा।
आपको बता दें, जिन भी उम्मीदवारों ने ग्रेजुएश्न या पीजी विज्ञान या इंजीनियरिंग में किया है वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर वे अपने फाइनल इयर में भी हैं तो भी आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2022 है। इन पदों पर भर्ती से जुड़ी जानकारी आगे दी गई है।
डीआरडीओ के भर्ती केंद्र आरएसी ने बी ‘ पदों के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) और वैमानिकी विकास एजेंसी (ADA) में भर्तियां निकाली हैं।
डीआरडीओ के भर्ती केंद्र आरएसी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए गेट स्कोर या लिखित परीक्षा रखी हैं इसके बाद आरएसी उम्मीदवारों का इंटरव्यू दिल्ली में लेगा। मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को ऑफर लेटर दिया जाएगा।
जो पुरुष उम्मीदवार सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के हैं उन्हें 100 रुपये आवेदन फीस के तौर पर देना होगा, वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
उम्मीदवारों को आवेदन से जुड़ी कोई भी समस्या आए या कोई भी जानकारी लेनी हो तो वे सभी प्रश्नों के लिए इन फोन नं. 011-23889526, 011-23889528 पर या pro.recruitment@gov.in या directrec.rac@gov.in पर ईमेल करें।