HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. DRDO Recruitment: डीआरडीओ में निकली 600 से अधिक पदों पर भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

DRDO Recruitment: डीआरडीओ में निकली 600 से अधिक पदों पर भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

डीआरडीओ के भर्ती केंद्र आरएसी ने 630 पदों पर निकाली है बंपर भर्तियां। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आरएसी की ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov पर जाना होगा।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

DRDO Recruitment: डीआरडीओ के भर्ती केंद्र आरएसी ने 630 पदों पर निकाली है बंपर भर्तियां। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आरएसी की ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov पर जाना होगा।

पढ़ें :- Indian Navy Recruitment: भारतीय नेवी ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स आज ही करें अप्लाई

आपको बता दें, जिन भी उम्मीदवारों ने ग्रेजुएश्न या पीजी विज्ञान या इंजीनियरिंग में किया है वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर वे अपने फाइनल इयर में भी हैं तो भी आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2022 है। इन पदों पर भर्ती से जुड़ी जानकारी आगे दी गई है।

इन पदों पर निकली हैं भर्ती

डीआरडीओ के भर्ती केंद्र आरएसी ने बी ‘ पदों के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) और वैमानिकी विकास एजेंसी (ADA) में भर्तियां निकाली हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov पर जाएं ।
  • इस लिंक पर क्लिक करें-“Apply online” under “Recruitment of Scientists ‘B’ in DRDO/ADA/DST (579/43/8) vacancies”
  • डोक्युमेंट अपलोड करें और आवेदन फीस भरें।
  • सबमिट पर क्लिक करें

ऐसे होगा चयन

डीआरडीओ के भर्ती केंद्र आरएसी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए गेट स्कोर या लिखित परीक्षा रखी हैं इसके बाद आरएसी उम्मीदवारों का इंटरव्यू दिल्ली में लेगा। मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को ऑफर लेटर दिया जाएगा।

पढ़ें :- 27 November ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं

इतनी है आवेदन फीस

जो पुरुष उम्मीदवार सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के हैं उन्हें 100 रुपये आवेदन फीस के तौर पर देना होगा, वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

उम्मीदवारों को आवेदन से जुड़ी कोई भी समस्या आए या कोई भी जानकारी लेनी हो तो वे सभी प्रश्नों के लिए इन फोन नं. 011-23889526, 011-23889528 पर या pro.recruitment@gov.in या directrec.rac@gov.in पर ईमेल करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...