HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Home remedies: बारिश और गर्मी के चलते हो रही गले की खराश और खांसी से मिलेगा छुटकारा, पीये इन मसालों की चाय

Home remedies: बारिश और गर्मी के चलते हो रही गले की खराश और खांसी से मिलेगा छुटकारा, पीये इन मसालों की चाय

मौसम बदल रहा है कभी गर्मी तो कभी बारिश की चलते ठंडा। ऐसे में गले में खराश या गले में दर्द, खांसी जुकाम या अन्य परेशानियां बेहद आम हैं। ऐसे में आप घर के कीचन में मौजूद कुछ चीजों से घरेलू उपचार कर सकते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मौसम बदल रहा है कभी गर्मी तो कभी बारिश की चलते ठंडा। ऐसे में गले में खराश या गले में दर्द, खांसी जुकाम या अन्य परेशानियां बेहद आम हैं। ऐसे में आप घर के कीचन में मौजूद कुछ चीजों से घरेलू उपचार (Home remedies) कर सकते हैं। कीचन में मौजूद कुछ चीजें ऐसी ही जिन्हें डालकर चाय पीने से बदलते मौसम की सर्दी,जुकाम और आम समस्याओं में फायदा होता है।

पढ़ें :- Good sleep tricks: सोने से पहले सिर के पास नींबू के कुछ टुकड़े रखने से होते हैं ये कमाल के फायदे

 Relief from sore throat and cough due to rain and heat

जैसे अदरक की चाय पीने से गले में दर्द, खराश और खांसी में फायदा करता है। अदरक ( Ginger) में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है। इसकी चाय पीने से बदलते मौसम की खांसी, जुकाम, सीने में भारीपन ,जकड़न और गले में खराश आदि में फायदा करता है।

इसके अलावा पुदीना की चाय पीने से खांसी की समस्या दूर होती है। पुदीना में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाये जाते है। मिंट में मेथॉल पाया जाता है। इससे बलगम को कम करता है।

 Relief from sore throat and cough due to rain and heat

पढ़ें :- Child Care: सर्दियों में बच्चों को हो जाता है बार बार सर्दी जुकाम, तो अपनाएं दादी नानी का ये घरेलू नुस्खा

चाय बनाने के लिए पुदीना की पत्तियों को पानी के लें इसमें पानी उबालने के बाद चाय में शहद मिलाएं। इस चाय को छानकर पी लें। लौंग की चाय भी फायदा करती है। गले की खराश में लौंग की चाय फायदेमंद होती है।

 Relief from sore throat and cough due to rain and heat

लौंग एंटीफंगल, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाये जाते है। पानी में लौंग मिलाकर उबाल लें फिर अदरक और शहद डालकर उबाल लें। अब छान कर चाय को पी लें। इसके अलाव कालीमिर्च और दालचीनी से बनी चाय भी काफी फायदेमंद होती है।गर्म पानी में काली मिर्च और डालचीनी मिलाकर इस मिश्रण को छानकर पी लें। खांसी, गले की खराश में फायदा करती है। इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...