HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. इस एक गलती की वजह से कभी नहीं टिकता पैसा तो ध्यान रखें वास्तु की ये खास नियम

इस एक गलती की वजह से कभी नहीं टिकता पैसा तो ध्यान रखें वास्तु की ये खास नियम

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

नई दिल्ली: घर में सुख-शांति और जेब में पैसा भला किसे नहीं चाहिए। धन की कमी ना हो और में शांति का माहौल रहे इसके लिए लोग खूब कोशिश भी करते हैं लेकिन ना चाहते हुए भी ऐसा नहीं हो पाता। इसका कारण आपके घर का वास्तु दोष हो सकता है। जी हां, अक्सर घर का बहुत-सा सामान सालों तक एक ही जगह पर पड़ा रहता है, जिससे घर में बरकत नहीं आती और कलह-कलेश भी रहता है। वास्तु विज्ञान के अनुसार, घर का बहुत-सा सामान समय-समय इधर-उधर करते रहना चाहिए। चलिए आज हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताते हैं…

पढ़ें :- 25 नवम्बर 2024 का राशिफल: इन राशि के लोगों को आज कारोबार में किसी रुके धन की हो सकती है प्राप्ति

– बेड-सोफा, या कई सालों से एक ही जगह पड़े सामान के कारण वहां कि सफाई नहीं हो पाती और गंदगी जमा होने लगती है, जिसकी वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा होने लगती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप सामान इधर-उधर करते रहें, ताकि वहां सफाई रहें और घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे।

– अगर आपका बेड भी सालों से एक ही दिशा में लगा हुआ है तो उसे आज ही बदल लें। वास्तु के अनुसार, इससे पति-पत्नी में झगड़े हो सकते हैं। वास्तु के अनुसार, बेड का सिर पूर्व या दक्षिण दिशा में होना चाहिए।

– वास्तु के अनुसार, बॉक्स बेड में कभी भी ज्यादा सामान नहीं रखना चाहिए। खासकर लोहे या स्टीन का सामान बिल्कुल ना रखें। इससे आपको सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

– अक्सर लोग अलमारी को भी बरसों तक एक ही जगह पर रहने देते हैं लेकिन इसे हर 2 महीने में हिलाना चाहिए। अगर आप जगह बदलना नहीं चाहते तो इसे 1-2 इंच इधर उधर खिसका दें। इससे धन का मूवमेंट बना रहेगा और घर की बरकत भी नहीं जाएगी।

पढ़ें :- Kharmas 2024 : साल 2024 का आखिरी खरमास इस तारीख से हो जाएगा शुरू,  नहीं करना चाहिए मांगलिक कार्य

– तिजोरी में आप धन, गहने, जरूरी कागजात रखते हैं लेकिन लोग अक्सर गलती कर देते हैं कि उसकी जगह नहीं बदलते। इसके कारण घर की लक्ष्मी स्थाई नहीं हो पाती और खर्चे बढ़ने लगते हैं। कई बार इसकी वजह से धन का आगमन भी रूक जाता है। ऐसे में हर 2 महीने या हफ्ते में तिजोरी को थोड़ा-बहुत हिलाते रहें।

– घर में रखा फ्रिज, अनाज की टंकी और सोफे को भी इधर-उधर नहीं करते तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है। घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...