1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की ‘वोट चोरी’ का किया पर्दाफाश, बोले- इन पांच तरीकों से हो रहा है लोकतंत्र पर बड़ा हमला

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की ‘वोट चोरी’ का किया पर्दाफाश, बोले- इन पांच तरीकों से हो रहा है लोकतंत्र पर बड़ा हमला

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस कर चुनाव आयोग (Election Commission) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं का वोट चोरी किया जा रहा है।वोट कौन चुरा रहा है? आप सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि पहले हमारे पास सबूत नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास 100 फीसदी सबूत हैं, सारा डेटा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस कर चुनाव आयोग (Election Commission) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं का वोट चोरी किया जा रहा है।वोट कौन चुरा रहा है? आप सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि पहले हमारे पास सबूत नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास 100 फीसदी सबूत हैं, सारा डेटा है। ये वोट चोरी कई निर्वाचन क्षेत्रों में की गई है। इसलिए अब चुनाव आयोग को बहाने नहीं बनाने चाहिए, उन्हें CCTV फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट हमें दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ मेरी नहीं, सभी विपक्षी दलों की मांग है।

पढ़ें :- लायंस क्लब नौतनवां ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम

चुनाव आयोग (Election Commission) की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। इस बार उन्होंने सीधे-सीधे वोटर लिस्ट (Voter List) में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। एक प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र और कर्नाटक की वोटर लिस्ट का उदाहरण देते हुए दावा किया कि इन सूचियों में लाखों की संख्या में फर्जी वोटर हैं, जो चुनाव के नतीजों को प्रभावित कर रहे हैं।

पढ़ें :- Vice President Nomination : किरेन रिजिजू, बोले- NDA प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन 20 अगस्त को दाखिल करेंगे नामांकन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 40 लाख वोटर रहस्यमयी तरीके से सामने आए, 1 करोड़ नए वोटर सूची में जुड़े

राहुल गांधी ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि लोकतंत्र की नींव, यानी ‘वोट’ से की। उन्होंने कहा कि हमें यह सोचना होगा कि क्या सही लोगों को वोट डालने का मौका मिल रहा है? या फिर फर्जी वोटरों को लिस्ट में जोड़ा जा रहा है? उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां चुनाव में वोट “चोरी” किया गया। राहुल गांधी ने बताया कि महाराष्ट्र में 40 लाख वोटर रहस्यमयी तरीके से सामने आए। सिर्फ पांच महीनों के अंदर बड़ी संख्या में नए वोटर जोड़े गए, जो सामान्य से बहुत ज्यादा है।

लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच लगभग 1 करोड़ नए वोटर सूची में जुड़ गए। राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि जब कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस बारे में इलेक्ट्रॉनिक डेटा मांगा, तो आयोग ने न सिर्फ डेटा देने से इनकार कर दिया, बल्कि कोई जवाब तक नहीं दिया।

कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट: दाल में कुछ काला है

राहुल गांधी ने अपनी जांच का सबसे बड़ा खुलासा कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट को लेकर किया। उन्होंने बताया कि इस लोकसभा की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस 32,707 वोटों से हारी थी, लेकिन अकेले इसी सीट पर बीजेपी को 1 लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त मिली थी। उन्हें शक हुआ कि “दाल में कुछ काला है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- 18 हज़ार एफिडेविट मिलने के बाद नहीं हुई कार्रवाई तो कौन भरोसा करेगा इलेक्शन कमीशन पर?

जब कांग्रेस ने अपनी टीम से इस सीट की वोटर लिस्ट की जांच करवाई, तो चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। उनके मुताबिक, 6.5 लाख वोटरों में से 1 लाख से ज्यादा वोटर या तो डुप्लीकेट थे या उनके पते ही गलत थे।

जांच में कुछ ऐसी गड़बड़ियां सामने आईं, जिन्हें सुनकर कोई भी हैरान हो जाए:

एक ही पते पर 46 वोटर रजिस्टर्ड थे।

एक कमरे के छोटे से घर में 80 वोटर दिखाए गए थे।

11,000 से ज्यादा ऐसे संदिग्ध वोटर थे, जिन्होंने तीन-तीन बार वोट डाला।

40,000 वोटरों के घर का पता ‘शून्य’ लिखा हुआ था।
राहुल गांधी ने इसे सीधे-सीधे चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत बताया।

पढ़ें :- पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज, महिला का आरोप जान से मारने की भी दी धमकी

राहुल गांधी ने बताया कि कैसे होती है ‘वोट की चोरी’?

राहुल गांधी ने बताया कि यह फर्जीवाड़ा मुख्य रूप से पांच तरीकों से किया जा रहा है। उन्होंने इसके आंकड़े भी दिए:

डुप्लीकेट वोटर्स: एक ही व्यक्ति का नाम कई बार लिस्ट में होना (11,965 मामले)।

फर्जी या अमान्य पते: ऐसे वोटर जिनके पते मौजूद ही नहीं हैं (40,009 मामले)।

एक ही पते पर थोक में वोटर: एक ही पते पर बहुत सारे वोटर रजिस्टर्ड होना (10,452 मामले)।

अमान्य फोटो: वोटर लिस्ट में लगी फोटो का गलत या अमान्य होना (4,132 मामले)।

पढ़ें :- दिल्ली-एनसीआर में एयरटेल के बाद अब जियो और Vi का नेटवर्क ठप, कॉलिंग में दिक्कत

फॉर्म 6 का दुरुपयोग: नए वोटर जोड़ने वाले फॉर्म का गलत इस्तेमाल (30,000 मामले)।

राहुल गांधी का कहना है कि यह सिर्फ हार-जीत का मामला नहीं है, बल्कि यह देश के लोकतंत्र पर एक बड़ा हमला है। उन्होंने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है कि वह देश को बताए कि ये वोटर लिस्ट सही हैं या गलत।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...