HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘अलविदा जुमा और ईद की नमाज के दौरान नमाजियों पर भी हो हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा…’ सपा नेता ने सीएम योगी से की मांग

‘अलविदा जुमा और ईद की नमाज के दौरान नमाजियों पर भी हो हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा…’ सपा नेता ने सीएम योगी से की मांग

Alvida Jumma 2025: यूपी में ईद से पहले अलविदा जुमा की नमाज (Alvida Jumma Namaz) को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। सभी जिलों में सड़क पर नमाज पड़ने की अनुमति नहीं है। ईदगाहों और मस्जिदों में अलविदा की नमाज पढ़ी जाएगी। इस बीच संभल में सपा नेता प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य फिरोज खां ने नमाजियों पर पुष्पवर्षा किए जाने की मांग की है। सपा नेताका कहना है कि महाकुंभ और कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की तरह ईद और अलविदा जुमा की नमाज के दौरान नमाजियों पर भी पुष्पवर्षा करनी चाहिए। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Alvida Jumma 2025: यूपी में ईद से पहले अलविदा जुमा की नमाज (Alvida Jumma Namaz) को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। सभी जिलों में सड़क पर नमाज पड़ने की अनुमति नहीं है। ईदगाहों और मस्जिदों में अलविदा की नमाज पढ़ी जाएगी। इस बीच संभल में सपा नेता प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य फिरोज खां ने नमाजियों पर पुष्पवर्षा किए जाने की मांग की है। सपा नेताका कहना है कि महाकुंभ और कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की तरह ईद और अलविदा जुमा की नमाज के दौरान नमाजियों पर भी पुष्पवर्षा करनी चाहिए।

पढ़ें :- मैं तीसरी बार चुनाव लड़ने की नहीं करूंगा कोशिश, ये क्या बोल गए सीएम योगी? यूपी में मचा सियासी हड़कंप

दरअसल, सपा नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज खां ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को संबोधित ज्ञापन एसडीएम वंदना मिश्रा (SDM Vandana Mishra) को सौंपा है। इस ज्ञापन में सपा नेता ने मांग की है कि जिस तरह पिछले समय में कांवड़ियों और महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा करायी गयी, उसी तरह अलविदा जुमा और ईद की नमाज के दौरान नमाजों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा (Flower shower from helicopter) होनी चाहिए, क्योंकि नमाजियों के द्वारा एक महीने तक इबादत करने के बाद ये दिन आता है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रशासन-शासन को हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करनी चाहिए या फिर ऐसा नहीं हो सकता है तो फिर हमें हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की अनुमति देनी चाहिए।

फिरोज खां ने कहा कि उन्होंने एसडीएम वंदना मिश्रा (SDM Vandana Mishra) को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है। ज्ञापन में यह भी लिखा है कि अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो फिर उन्हें हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की अनुमति देनी चाहिए। एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि सपा नेता फिरोज खां के द्वारा ज्ञापन देकर पुष्प वर्षा की मांग की गई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐसे पहले पुष्पवर्षा करायी गयी है तो उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी नहीं मिली है, जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...