सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है। जिसपर कब कौन वायरल हो जाए कोई नही जनता। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Groom Shot His Friend In His Wedding: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है। जिसपर कब कौन वायरल हो जाए कोई नही जनता। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हे को रथ पर खड़े होकर जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है, इस दौरान उसके हाथ में रिवॉल्वर भी थी जिससे उसने हवा में फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन एक चूक की वजह से उसके दोस्त को गोली लग गई।
मृतक की पहचान पेशे से सेना के जवान बाबू लाल यादव के रूप में हुई है। खबरों की माने तो फायरिंग में इस्तेमाल की गई बंदूक बाबू लाल यादव की थी।
यह घटना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत आशीर्वाद वाटिका मे आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में दूल्हा मनीष मद्धेशिया नि0 रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र द्वारा की गयी हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक व्यक्ति (सेना में कार्यरत) बाबूलाल यादव की मृत्य हो गयी जिसके सम्बन्ध में #DIG/SP SBR द्वारा दी गयी बाइट- pic.twitter.com/gS5QnfM28s
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) June 22, 2022
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी