CM Yogi Adityanath at Magh Mela: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में पहुंचे, जहां पर उन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण की कामना की। जिसके बाद उन्होंने संगम में नाव की सवारी करते समय साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया।
CM Yogi Adityanath at Magh Mela: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में पहुंचे, जहां पर उन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण की कामना की। जिसके बाद उन्होंने संगम में नाव की सवारी करते समय साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले के आने वाले ‘स्नान पर्व’ की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान के उनके साथ जल शक्ति मंत्री और प्रयागराज जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। इसके बाद सीएम योगी माघ मेला क्षेत्र में सतुआ बाबा की छावनी में श्री जगद्गुरु रामानंदाचार्य के 726वें प्राकट्य महोत्सव में शामिल होने पहुंचें। बता दें कि संगम यानि प्रयागराज की त्रिवेणी क्षेत्र में लगने वाला माघ मेला 03 जनवरी 2026, पौष पूर्णिमा से शुरू हुआ है, जो 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि तक चलेगा, आस्था के इस महामेले में हर साल लाखों की संख्या में लोग कल्पवास करने तथा करोड़ों की संख्या में संगम स्नान करने के लिए पहुंचते हैं।
माघ मेले के दौरान कुल 6 स्नान पर्व पड़ते हैं। पहला स्नान पौष पूर्णिमा को हो चुका है, दूसरा ‘स्नान पर्व’ 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति को होगा। जिसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के संगम तट पर पहुंचने की संभावना है। ऐसे में सीएम योगी शनिवार को आगामी ‘स्नान पर्व’ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं।