1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Earthquake News: जम्मू-कश्मीर में लगे भूकंप के झटके, 4.0 थी तीव्रता

Earthquake News: जम्मू-कश्मीर में लगे भूकंप के झटके, 4.0 थी तीव्रता

बिहार के अररिया के बाद जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार बताा जा रहा है कि, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 थी। फिलहाल, भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Earthquake News: बिहार के अररिया के बाद जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार बताा जा रहा है कि, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 थी। फिलहाल, भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पढ़ें :- BSNL एक बार रिचार्ज करने पर 425 दिन कॉलिंग अनलिमिटेड, डेटा की रहेगी भरमार

बताया जा रहा है कि इससे पहले बिहार के अररिया जिले में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अररिया में आज सुबह करीब 5.35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी।

गौरतलब है कि भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बुधवार तड़के पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी इतनी ही तीव्रता का एक और भूकंप आया।

भूकंप के दौरान क्या करें? 

  • भूकंप आने की स्थिति में हमेशा शांत रहना चाहिए और दूसरों को आश्वस्त करना चाहिए।
  • घटना के दौरान, हमेशा सबसे सुरक्षित जगह की तलाश करनी चाहिए। जैसे- खुली जगह, इमारतों से दूर खड़े होना चाहिए।
  • शांत रहते हुए इमारत से बाहर जाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे भगदड़ मच सकती है।

पढ़ें :- पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया; एक और दहशतगर्द छिपा हुआ, मुठभेड़ जारी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...