HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर बनाएं आसान तरीके से चिल्ली पनीर

घर पर बनाएं आसान तरीके से चिल्ली पनीर

चिल्ली पनीर को हर कोई पसंद करता है| यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है इसको आप ऐसे भी खा सकते हैं और फ्राइड डाइस के साथ भी खा सकते हैं|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

चिल्ली पनीर को हर कोई पसंद करता है| यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है इसको आप ऐसे भी खा सकते हैं और फ्राइड डाइस के साथ भी खा सकते हैं|

पढ़ें :- How to make tomato gravy: किसी भी सब्जी को बनाने के लिए ऐसे तैयार करें टमाटर की ग्रेवी, कई दिनों तक कर सकती है स्टोर

सामग्री
पनीर
शिमला मिर्च
प्याज
मिर्च
सोया सॉस
चिली सॉस
विनेगर
नमक स्वादअनुसार
टमाटर सॉस

बनाने की विधि

सबसे पहले कॉर्न फ्लोर आटा में पनीर को लपेट के डीप फ्राई करें| एक अलग से बावले उसमें कटी हुई प्याज शिमला मिर्च डालकर ब्राउन होने तक भूने फिर उसके बाद उसमें टमाटर सॉस सोया सॉस मैं नगर नमक हरी मिर्च डालकर अच्छे से भूने सर उसमें पनीर टुकड़े को डालें आपका चिल्ली पनीर तैयार|

पढ़ें :- How to make Malai Gravy: मलाई डालने से खराब हो जाती है ग्रेवी, तो इस टिप्स को फॉलो करते हुए बनाएं स्वाद में लगेगा चार चांद
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...