HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ईडी ने एक बार फिर भेजा केजरीवाल को समन, सीएम अब तक एजेंसी के सामने नहीं हुए पेश

ईडी ने एक बार फिर भेजा केजरीवाल को समन, सीएम अब तक एजेंसी के सामने नहीं हुए पेश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर उन्हें समन भेजा है। ईडी ने इससे पहले भी उन्हें समन भेजा है। हालांकि, अभी तक अरविंद केजरीवाल ईडी के किसी समन पर पेश नहीं हुए हैं। अब आठवां समन अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर उन्हें समन भेजा है। ईडी ने इससे पहले भी उन्हें समन भेजा है। हालांकि, अभी तक अरविंद केजरीवाल ईडी के किसी समन पर पेश नहीं हुए हैं। अब आठवां समन अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

पढ़ें :- Earthquake tremors in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में भूंकप के तेज झटके, डरकर घरों और इमारतों से बाहर भागे लोग

केजरीवाल ने कहा था कि अगर अदालत इस संबंध में आदेश देगी तो वह प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे। समन पर केजरीवाल के पेश नहीं होने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने शहर की एक अदालत का रुख किया, जिस पर अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 16 मार्च को उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है।

ईडी ने भेजा आठवां समन
बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने आठवां समन जारी किया है। हालांकि, ईडी के समन को केजरीवाल लगातार राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। इससे पहले 22 फरवरी को भी ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा था। लेकिन केजरीवाल सातवें समन पर भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। इससे पहले बीती साल 2 नवंबर, 21 दिसंबर और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 14 फरवरी और 22 फरवरी को भी ईडी केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन जारी कर चुकी थी।

 

पढ़ें :- Payal Modi Suicide Attempt : जयश्री गायत्री फूड के डायरेक्टर की पत्नी पायल मोदी ने खाया जहर, सुसाइड नोट में चिराग पासवान पर लगाया गंभीर आरोप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...