HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ED Raid: झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर ईडी की रेड; बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा मामला

ED Raid: झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर ईडी की रेड; बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा मामला

ED Raid in Jharkhand and West Bengal: झारखंड विधानसभा चुनाव में बांग्लादेशी घुसपैठ मुद्दा छाया हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, हिमंत बिस्वा सरमा और शिवराज सिंह चौहान जैसे भाजपा के दिग्गज नेता इस मुद्दे को उठा चुके हैं। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने भी घुसपैठ कराने के मामले में जांच शुरू कर दी है। एजेंसी ने इस मामले को मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से जांच के लिए झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर छापेमारी की है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

ED Raid in Jharkhand and West Bengal: झारखंड विधानसभा चुनाव में बांग्लादेशी घुसपैठ (Bangladeshi infiltration) मुद्दा छाया हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, हिमंत बिस्वा सरमा और शिवराज सिंह चौहान जैसे भाजपा के दिग्गज नेता इस मुद्दे को उठा चुके हैं। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी घुसपैठ कराने के मामले में जांच शुरू कर दी है। एजेंसी ने इस मामले को मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से जांच के लिए झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर छापेमारी की है।

पढ़ें :- Hemant Soren Cabinet Expansion : हेमंत सोरेन कैबिनेट में 6 नए चेहरों को मिला मौका, 2 महिला समेत 11 मंत्री बने, देखें लिस्ट

प्रवर्तन निदेशालय ने बांग्लादेशी घुसपैठ (Bangladeshi infiltration) को लेकर सितंबर में पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया था। एजेंसी ने अवैध घुसपैठ और मानव तस्करी के मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का भी ऐंगल सामने आने के बाद जांच शुरू की थी। उसे जानकारी मिली थी कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी महिलाओं को झारखंड में भेजा गया है और इसके पीछे पैसों का भी लेनदेन है। इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी और भाजपा के अन्य नेता झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) पर घुसपैठ कराने का आरोप लगाते रहे हैं।

भाजपा का दावा है कि झारखंड सरकार घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। घुसपैठ झारखंड की जनसांख्यिकी में बदलाव के लिए करायी जा रही है, जिससे सत्ताधारी पार्टी को चुनाव में फायदा मिले। भाजपा नेताओं का कहना है कि संथाल परगना एवं कोल्हन क्षेत्र में यह घुसपैठ ज्यादा कराई जा रही है। बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर बुधवार (13 नवंबर) को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...