1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. AAP के विधायक गुलाब सिंह के घर ED की छापेमारी, पीएम मोदी को लेकर की थी विवादित टिप्पणी

AAP के विधायक गुलाब सिंह के घर ED की छापेमारी, पीएम मोदी को लेकर की थी विवादित टिप्पणी

ED raids AAP MLA's House : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर छिड़े सियासी घमासान के बीच ईडी ने आम आदमी पार्टी के एक और विधायक गुलाब सिंह यादव (Gulab Singh Yadav) के घर छापेमारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की टीम शनिवार (23 मार्च, 2024) की सुबह दिल्ली के मटियाला इलाके से विधायक गुलाब सिंह के घर पहुंची। इस दौरान ईडी के अफसरों ने विधायक के ठिकानों पर तलाशी ली।

By Abhimanyu 
Updated Date

ED raids AAP MLA’s House : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर छिड़े सियासी घमासान के बीच ईडी ने आम आदमी पार्टी के एक और विधायक गुलाब सिंह यादव (Gulab Singh Yadav) के घर छापेमारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की टीम शनिवार (23 मार्च, 2024) की सुबह दिल्ली के मटियाला इलाके से विधायक गुलाब सिंह के घर पहुंची। इस दौरान ईडी के अफसरों ने विधायक के ठिकानों पर तलाशी ली।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव (Gulab Singh Yadav) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 2016 में जबरन वसूली के एक कथित मामले में गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी तब की गई थी जब दो प्रॉपर्टी डीलरों ने आरोप लगाया कि गुलाब सिंह यादव के सहयोगी उनसे पैसे वसूल रहे थे। वहीं, अब गुलाब सिंह यादव के खिलाफ यह एक्शन ऐसे वक्त पर हुआ है, जब उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है। गुलाब सिंह एक्स पर दिल्ली सीएम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही काल है और वह सीएम केजरीवाल हैं।

दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने ईडी की इस कार्रवाई पर एक न्यूज एजेंसी से कहा, ‘भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग जान गए हैं कि भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में लगी है। रूस की राह पर चल रहे है…बांग्लादेश, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया में ऐसा देखा जा चुका है और अब भारत भी उसी राह पर है। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अब तानाशाही की राह पर है जहां लोगों के बुनियादी अधिकार खत्म हो जाएंगे ख़त्म, जहां विपक्ष को रोका जाएगा…हमारे शीर्ष 4 नेता झूठे मामलों के तहत जेल में हैं। हम गुजरात में चुनाव लड़ रहे हैं, और पार्टी के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव के यहां आज छापेमारी हो रही है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में , आप नेताओं और अन्य विपक्षी नेताओं पर छापे मारे जाएंगे ताकि विपक्ष डरकर चुप हो जाए।’

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...