शुक्रवार को चांद के नजर आते ही शनिवार को ईद के ऐलान के बाद चारो तरफ गले मिलकर मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरु गया।
शुक्रवार को चांद के नजर आते ही शनिवार को ईद के ऐलान के बाद चारो तरफ गले मिलकर मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरु गया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति व समाजावादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती तक ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा कि
सभी देशवासियों को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद।#EidMubarak
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 21, 2023
बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ट्टीट करके ईद की बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्टीट में लिखा है कि-
यूपी व समस्त देशवासियों तथा देश-दुनिया में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों व उनके परिवार वालों को ईद उल-फित्र की दिली मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं। रमज़ान के एक महीने के रोज़े के बाद ईद की खु़शी में अपने ग़रीब ज़रूरतमन्द पड़ोसियों का भी ज़रूर ख़्याल रखें, इसी में असली खु़शी है।
— Mayawati (@Mayawati) April 22, 2023
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुस्लिम समुदाय के लोगो को ईद की मुबारकबाद दी है। उन्होंने ट्वीट करके बधाई दी है। ट्वीट में लिखा है कि-
सभी देश एवं प्रदेशवासियों को ईद-उल-फित्र की दिली मुबारकबाद।#EidMubarak pic.twitter.com/Ac3o7XWu2z
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) April 21, 2023