1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. महाराष्ट्र के 29 नगर निगम चुनाव तारीखों का ऐलान, 15 जनवरी को वोटिंग, रिजल्ट 16 जनवरी को

महाराष्ट्र के 29 नगर निगम चुनाव तारीखों का ऐलान, 15 जनवरी को वोटिंग, रिजल्ट 16 जनवरी को

महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग  ने बताया कि 15 जनवरी को चुनाव और 16 जनवरी 2026 को मतगणना होगी। जबकि 23 दिसंबर से 30 से दिसंबर 2025 तक नामांकन होगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग  ने बताया कि 15 जनवरी को चुनाव और 16 जनवरी 2026 को मतगणना होगी। जबकि 23 दिसंबर से 30 से दिसंबर 2025 तक नामांकन होगा।

पढ़ें :- उद्धव ठाकरे ने शिंदे सेना को दी सीधी चुनौती, बोले-'शिवसेना ने मुंबई को दिए 23 मेयर, अब देखते हैं...'

मुंबई में आखिरी बार चुनाव 2017 में हुए थे। मुंबई में निर्वाचित बॉडी का कार्यकाल 2022 में खत्म हो गया था। महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मालाबार हिल के सह्याद्री गेस्ट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।

पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...