HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एलन मस्क ने फिर बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया की हुई वापसी, डॉग को हटाया

एलन मस्क ने फिर बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया की हुई वापसी, डॉग को हटाया

जब से एलन मस्क ने ट्विटर का भागदौंड़ अपने हाथों में लिया है। तब से उनमें कोई ना कोई बदलाव देखने को मिल रहा है।उन्होंने तीन दिन पहले नीली चिड़िया हटाकर एक डॉग को लोगो बनाया था। लेकिन एक बार फिर से ट्विटर पर चिड़िया की वापसी कर ली है। 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

जब से एलन मस्क ने ट्विटर का भागदौंड़ अपने हाथों में लिया है। तब से उनमें कोई ना कोई बदलाव देखने को मिल रहा है।उन्होंने तीन दिन पहले नीली चिड़िया हटाकर एक डॉग को लोगो बनाया था। लेकिन एक बार फिर से ट्विटर पर चिड़िया की वापसी कर ली है।

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद एलन मस्क बोले- मेरी भी हत्या की कोशिश हुई, आने वाला समय है खतरनाक

कुछ दिन पहले ट्विटर का लोगो चर्चा का विषय बन गया था, जब ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर बड़े लोगो को डॉगकॉइन लोगो से बदल दिया था। एलन को शायद डॉग से बहुत प्यार है, उन्होंने इससे पहले  अपने पालतू शीबा इनु फ्लोकि को ट्विटर का CEO बना दिया था।

आज कल काफी ज्यादा लोग ट्विटर का उपयोग करते है इस सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से हम अपनी बात को सरकार के पास आसानी से पहुंचा देते हैं। लेकिन क्या आप को ट्विटर के इतिहास के बारे में पता है कि इसे कौन शुरू किया था कब इसकी स्थापना की गई थी।

ट्विटर की स्थापना 21 मार्च 2006 को की गई थी। इनके स्थापक जैक डोर्सी, बिज़ स्टोन,नूह ग्लास और इवान विलियम्स है.ट्विटर का जो मेन मुख्यालय है वह सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, अमेरिका में स्तिथ है. वहीं अगर बात हैशटैग की करें तो इसके उपयोग का प्रस्ताव साल 2007 में अमेरिकी ब्लॉगर, उत्पाद सलाहकार और वक्ता क्रिस मेस्सिना ने कि थी।

पढ़ें :- भारत में EVM एक "ब्लैक बॉक्स" हैं और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं: राहुल गांधी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...