टेस्ला के सीईओ एलन मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए। 192 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ उन्होंने अरबपतियों की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गए है।
Elon Musk : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए। 192 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ मस्क अरबपतियों की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गए है। खबरों के अनुसार, ब्लूमबर्ग के मुताबिक, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क $192 बिलियन की संपत्ति के साथ एलवीएमएच के सीईओ बर्नार्ड आरनो(Bernard Arno, CEO of LVMH) को पछाड़कर एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। एलवीएमएच के शेयरों में 2.6% की गिरावट के बाद आरनो की नेटवर्थ घटकर $187 बिलियन रह गई। एमेज़ॉन के फाउंडर जेफ बेज़ोस ($144 बिलियन) तीसरे पायदान पर हैं।
आपको बता दें कि एलन मस्क की संपत्ति पिछले 24 घंटे में 6.98 अरब डॉलर बढ़ गई है। वहीं, इस साल यानी 2023 की शुरुआत से लेकर अबतक मस्क की संपत्ति में 50.10 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
पिछले साल टेस्ला के शेयरो में भारी गिरावट आने की वजह से मस्क को 200 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था। यह किसी भी कारोबारी की संपत्ति में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। पिछले दो महीने से वह बिलेनियर में दूसरे स्थान पर बने हुए थे।