HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Kedarnath Dham में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे तीर्थयात्री, टला बड़ा हादसा

Kedarnath Dham में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे तीर्थयात्री, टला बड़ा हादसा

उत्तराखंड (Uttarakhand) में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में हेलिकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से यह हादसा होने से बचा लिया। केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham)  में यात्रियों से भरे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) हुई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

केदारनाथ। उत्तराखंड (Uttarakhand) में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में हेलिकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से यह हादसा होने से बचा लिया। केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham)  में यात्रियों से भरे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) हुई है। जानकारी मिली है कि क्रिस्टल के हेलिकॉप्टर का रूडल खराब हो गया।

पढ़ें :- रुद्रप्रयाग में हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत, केंद्र सरकार ने किया आर्थिक मदद का एलान

पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग (Emergency Landing) कराई। हेलिकॉप्टर के सुरक्षित लैंड के बाद तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली। केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham)  में हेलिकॉप्टर सेवा हमेशा से ही जोखिमभरी रही है। बीते 11 वर्षों में केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham)  में 10 हादसे हो चुके हैं।

पढ़ें :- Uttarakhand News: यात्रियों को लेकर जा रहा टैंपो ट्रैवलर नदी में गिरा, 8 लोगों के मौत की सूचना

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार (District Disaster Management Officer Nandan Singh Rajwar) ने बताया कि आज शुक्रवार सुबह सात बजे क्रिटन एविएशन कंपनी के हेली ने छह यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के लिए उड़ान भरी थी। तकनीकी खराबी के कारण हेलिकाॅप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।

यात्रियों की सहायता के लिए पहुंचे अधिकारी कर्मचारी

पायलट कल्पेश (Pilot Kalpesh) ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेली को आपातकालीन स्थिति में सकुशल लैंडिंग कराया गई, जिसमें सभी श्रद्धालु सुरक्षित एवं सकुशल हैं। घटना के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मौके पर जाकर यात्रियों की सहायता कर उन्हें मंदिर तक पहुंचाया ।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...